उत्तराखंड में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग में हिमखंड टूटने से 100 मीटर क्षेत्र में फैली टनों बर्फ,,,,,,

उत्तराखंड में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग में हिमखंड टूटने से 100 मीटर क्षेत्र में फैली टनों बर्फ,,,,,,

उत्तराखंड में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग में हिमखंड टूटने से 100 मीटर क्षेत्र में फैली टनों बर्फ,,,,,,

देहरादून: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर हिमखंड टूटा, 100 मीटर क्षेत्र में फैली टनों बर्फ, रास्ता बंदहिमखंड टूटने की रफ्तार इतनी तेज थी कि बर्फ रास्ते को पार कर कुछ ही देर में गहरी खाई तक पहुंच गई।गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर कुबेर गदेरे में हिमखंड टूटने से रास्ता बंद हो गया। रास्ते में लगभग 100 मीटर क्षेत्र में टनों बर्फ फैलने से इसे साफ करने में चार से पांच दिन लग सकते हैं

मंगलवार को पैदल मार्ग पर कुबेर गदेरे पर पसरे हिमखंड का ऊपरी हिस्सा भरभराकर ढह गया, जिससे टनों बर्फ रास्ते के 100 मीटर चौड़ाई वाले हिस्से में फैल गई। हिमखंड टूटने की रफ्तार इतनी तेज थी कि बर्फ रास्ते को पार कर कुछ ही देर में गहरी खाई तक पहुंच गई। गनीमत रही कि इस दौरान पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही नहीं हो रही थी।

।पैदल मार्ग पर टीएफटी, भैरव गदेरा, कुबेर गदेरा, हथनी गदेरा सहित छह स्थानों पर हिमखंड जोन है, जहां पर बर्फ काटकर रास्ता बनाया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया, हिमस्खलन की घटना के दौरान रास्ते में दोनों तरफ से कोई आवाजाही नहीं थी। अगले चार-पांच दिन में प्रभावित हिस्से की बर्फ हटा दी जाएगी।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share