नायक फिल्म में अनिल कपूर के अंदाज में प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत-लोनिवि के दो अभियन्ताओ को किया निलम्बित
abpindianews, देहरादून– लगता है प्रदेश पिछले कई वर्षों से जिस चेहरे की तलाश में था वह मुख्यमंत्री प्रदेश को आज मिल गया है! ऑन द स्पॉट फैसले करने के इनके अंदाज को देखकर नायक फिल्म के अनिल कपूर की याद आती है।पिछले 4 सालों से प्रदेश की जनता अपने प्रदेश की कमान ऐसे ही मजबूत शख्सियत के हाथों में देखना चाह रही थी।वर्तमान में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए फैसलों को देखकर यह कहने में कोई गुरेज नहीं की केंद्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत का चुनाव प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। भ्रष्टाचारी अधिकारियो के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा लिया गया फैसला एक चेतावनी कहा जा सकता है!
प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत ने सख्त एक्शन लेते हुए घटिया सङक निर्माण मामले में लोनिवि के दो अभियन्ताओं को निलम्बित करने के निर्देश दिये है। इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव लोनिवि द्वारा दोनो अभियन्ताओं को निलम्बित किये जाने के आदेश भी निर्गत किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए दुगड्डा लोक निर्माण प्रांतीय खंड में लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-रथुवाढाब-धुमाकोट मोटर मार्ग के किमी 154-155 मे घटिया सड़क निर्माण के मामले में एई अजीत सिंह व जेई अनिल कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिये थे।
मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच भी बैठा दी है। उन्होंने कङा संदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार स्वच्छ, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है। जिस स्तर पर भी कमी पाई जाएगी, वहां सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।
हरिद्वार महाकुंभ में भी प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत द्वारा हालही में लिए गए फैसलों का प्रभाव भी कुंभ भूमि हरिद्वार में नजर आने लगा है चाहे संतों की नाराजगी को दूर करना हो या महाकुंभ 2021 के अधूरे कार्यों को तसल्ली पूर्वक पूरा करने की जिम्मेदारी चाहे शहर की सफाई व्यवस्था हो या आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी हर क्षेत्र क्षेत्र में आज प्रदेश की जनता एवं हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्रियों द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कार्यों की सराहना की जा रही है।