हरिद्वार “हर घर तिरंगा अभियान”के अंतर्गत कुंती नमन कॉलेज में हुआ तिरंगा यात्रा का आयोजन,,,,,,
हरिद्वार “हर घर तिरंगा अभियान”के अंतर्गत कुंती नमन कॉलेज में हुआ तिरंगा यात्रा का आयोजन,,,,,,
हरिद्वार – कुंती नमन कॉलेज, हरिद्वार में आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया कुंती नमन कॉलेज के निदेशक राजेंद्र कुमार जोशी ने कहा कि
आइये साथ मिलकर माo प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा अभियान” में भागीदार बने एवं आजादी के इस महापर्व को भव्य बनाएं कॉलेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारस सैनी ने बताया कि तिरंगा हमारी शान है और तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया तिरंगा यात्रा में कुंती नमन कॉलेज की के छात्र एवं छात्राओं, अध्यापकों ने हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा उत्सव में नरेंद्र कुमार, डॉ दीपिका वत्स, नेहा त्यागी ,नेहा धीमान, पारुल जोशी ,पारुल , प्रियंका बर्मन, मेघा विशाखा शर्मा, प्रियंका कश्यप, मोनिका सिंह, श्रेया शर्मा, योगेश कुमार, समा परवीन ,अदिति चौधरी, रिचा पाल ,युक्ति जैन, मनीषा, फार्मेसी विभाग की प्राचार्य ऋषिका चौहान आदि उपस्थित रहे।