उत्तराखंड देहरादून के VVIP इलाके में गिरी इस दीवार ने किया भ्रष्टाचार का पर्दाफाश, तीन महीने पहले सांसद निधि से बनी‌ थी यह दीवार,,,,,

उत्तराखंड देहरादून के VVIP इलाके में गिरी इस दीवार ने किया भ्रष्टाचार का पर्दाफाश, तीन महीने पहले सांसद निधि से बनी‌ थी यह दीवार,,,,,

उत्तराखंड देहरादून के VVIP इलाके में गिरी इस दीवार ने किया भ्रष्टाचार का पर्दाफाश, तीन महीने पहले सांसद निधि से बनी थी यह दीवार,,,,, 

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार जबरदस्त बारिश जारी हैं ऐसे देहरादून, उधमसिंह नगर और नैनीताल में कई जगह जल भराव के हालात बने हुए हैं।

वही देहरादून के सबसे VVIP इलाके ऑफिसर्स कालोनी रिसकोर्स की एंट्री में भी आज बड़ा हादसा हो गया जहाँ 3 महीने पहले बनी दीवार पहली बारिश को भी नहीं झेल पाई और ढह गई जिसके नीचे कालोनी वालों की तीन गाड़ियां भी दब गई।

जी हाँ ये नजारा देहरादून के VVIP इलाके ऑफिसर्स कालोनी रेसकोर्स का हैं जहाँ संसद निधि से तीन महीने पहले ही ये दीवार बनी थी जो आज पड़ी तेज बारिश के बाद ढह गई कालोनी के अंदर कई IAS और वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं लेकिन पहली बार में ही दीवार के हाल देखकर लगता हैं कि सांसद निधि भ्रस्टाचार और निर्माण सामग्री में गुणवत्ता की कमी की भेंट चढ़ गई हैं।

वैसे भी इस VIP कालोनी के अंदर आप जाएंगे तो आधे से ज्यादा सड़क को सब्जी ठेली वालों द्वारा घेर लिया जाता हैं जिससे स्थानीय लोगो को बहुत परेशानी होती हैं।

 

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share