उत्तराखंड में युवाओं के स्वरोजगार के सपनों को साकार करने में पौड़ी में प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे प्रदेश के यह जिले,,,,,,
उत्तराखंड में युवाओं के स्वरोजगार के सपनों को साकार करने में पौड़ी में प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे प्रदेश के यह जिले,,,,,,
देहरादून: पौड़ी जिले के 486 स्वरोजगार करने वालों को इस वर्ष बैंकों ने योजना से लाभान्वित करते हुए 28.78 करोड़ का ऋण वितरित कर स्वरोजगार के सपनों को साकार किया है।
विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार का सपना साकार करने के मामले में पौड़ी जनपद ने प्रदेश में टॉप किया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के तहत बैंकों के माध्यम से युवाओं को लाभान्वित करते हुए पौड़ी ने देहरादून, हरिद्वार जैसे मैदानी जनपदों को भी पछाड़ दिया है। एमएसवाई में टिहरी दूसरे व चंपावत तीसरे स्थान पर रहा।
पौड़ी जिले ने एमएसवाई में इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 67.45 फीसदी उपलब्धि हासिल की है। योजना के लिए पौड़ी जिले को इस वित्तीय वर्ष 725 का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से बैंकों ने 486 को एमएसवाई योजना से लाभान्वित किया है। एमएसवाई के तहत बैंकों ने तय लक्ष्य से 154 अधिक आवेदनों को स्वीकृत किया है।
🟢 स्वरोजगार के लिए ऋण
लीड बैंक की रिपोर्ट इसकी पुष्टि कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक जिले के 486 स्वरोजगार करने वालों को इस वर्ष बैंकों ने योजना से लाभान्वित करते हुए 28.78 करोड़ का ऋण वितरित कर स्वरोजगार के सपनों को साकार किया है। जिले के 21 बैंकों को प्राप्त 862 आवेदनों में से 464 को ही योजना के लिए बैंक ऋण दिए गए।
युवाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एमएसवाई के तहत 25 लाख रुपये ऋण के रूप में मुहैया कराए जाते हैं, जिसमें युवा ब्यूटी सैलून, जिम व फिटनेस सेंटर, मोबाइल रिपेयर आदि स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं।
🟢 सर्वाधिक आवेदन स्वीकृत करने वाले पांच बैंक : लीड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक एमएसवाई से लाभान्वित करने वाला सबसे लोकप्रिय बैंक यूजीबी रहा। यूजीबी ने 230 प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष 142 को लाभान्वित किया। जबकि एसबीआई ने 234 में से 138, जिला सहकारी बैंक ने 140 में से 95, पीएनबी 56 में से 36, कैंनरा बैंक ने 59 में से 35 को योजना का लाभ पहुंचाया।

