उत्तराखंड में आज भी मैदानी जिलों में झुलसाने वाली पड़ेगी गर्मी, पहाड़ो में बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट जारी,,,,,,
उत्तराखंड में आज भी मैदानी जिलों में झुलसाने वाली पड़ेगी गर्मी, पहाड़ो में बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट जारी,,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड में प्रचंड गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। मंगलवार को मैदानी इलाकों का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पर रहने से हीट वेव की स्थिति बनी रही जबकि आज बुधवार को तापमान 42 डिग्री के पार रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल राहत के आसार नहीं है अब सभी लोगों की निगाहें मानसून पर टिकी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज बुधवार 12 जून को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि इन जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना भी है।
वहीं राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मैदानी इलाकों में दोपहर को तापमान 42 डिग्री के पार रहने की संभावना है जिससे झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।