उत्तराखंड में सीएम धामी की सुरक्षा में हुआ बड़ा फेरबदल, बदले गए कई सुरक्षा कर्मी, राजभवन सुरक्षा में भी बडा बदलाव,,,,,
उत्तराखंड में सीएम धामी की सुरक्षा में हुआ बड़ा फेरबदल, बदले गए कई सुरक्षा कर्मी, राजभवन सुरक्षा में भी बडा बदलाव,,,,,
देहरादून: निदेशानुसार अभिसूचना एवं सुरक्षा विभाग में नियुक्त निम्नलिखित अभिसूचना कर्मियों को माननीय मुख्यमत्री सुरक्षा/ राजभवन सुरक्षा देहरादून में नियुक्त किये जाने के आदेश पारित किये।
उपरोक्त सादा वस्त्र कर्मियों को माननीय मुख्यमंत्री / राजभवन सुरक्षा में नियुक्त किये जाने हेतु रवाना किये जाने की तिथि 18-07-2024 नियत की जाती है। अतः सम्बन्धित जनपद / इकाई प्रभारी अपने-अपने अधीनस्थ नियुक्त उपरोक्त कर्मियों को नियत तिथि पर सम्बन्धित इकाई हेतु रवाना करते हुए इस मुख्यालय को अवगत कराने का कष्ट करें।
उक्त के अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री / राजभवन सुरक्षा में नियुक्त / सम्बद्ध एंव शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण / निर्धारित समयावधि पूर्ण करने वाले निम्नलिखित सादा वस्त्र कर्मियों को उनके नाम के सम्मुख्य अंकित इकाई वापस किये जाने के आदेश पारित किये जाते है।
मुख्य सुरक्षा अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री / राजभवन सुरक्षा को निर्देशित किया जाता है कि माननीय मुख्यमत्री / राजभवन सुरक्षा में आगमन करने वाले कर्मियों के आगमन के उपरान्त सुरक्षा शाखाओं माओं में शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण / निर्धारित समयावधि पूर्ण कर चुके अपने अधीनस्थ नियुक्त उपरोक्त सादा वस्त्र कर्मियों को कमवार उनके स्थानान्तरित इकाई हेतु खाना करते हुए आख्या ० दिवस के अन्दर इस मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।