उत्तराखंड हरिद्वार पुलिस की शानदार मेजबानी मे 23वीं प्रादेशिक पुलिस वॉलीबॉल एवं सेपक टाकरा प्रतियोगिता 2025 का हुआ भव्य समापन,,,,,

हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित 23वीं प्रादेशिक जनपदीय एवं वाहिनी पुलिस वॉलीबॉल/सेपक टाकरा प्रतियोगिता 2025 का शनिवार को गरिमामय समापन हुआ। चार दिवसीय इस खेल महोत्सव में जनपदों व वाहिनियों की एक दर्जन से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह में अनुशासन, खेल भावना और टीमवर्क का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज नरेन्द्र दत्त शामिल हुए। उनके आगमन पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत किया गया। बैंड की धुन पर आकर्षक परेड के पश्चात विजेताओं को सम्मानित किया गया।


🟢 वॉलीबॉल में इतिहास रचा, हरिद्वार नई चैंपियन
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मेजबान हरिद्वार की टीम ने लगातार 12 बार विजेता रही देहरादून को हराकर नया रिकॉर्ड बनाया। इस रोमांचक मुकाबले में हरिद्वार की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर मजबूत खेल दिखाते हुए खिताब पर कब्जा किया।
🟢 सेपक टाकरा में 31वीं वाहिनी पीएसी और उधम सिंह नगर का जलवा
सेपक टाकरा वर्ग में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले।
रेगू वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी विजेता बनी।
वहीं क्वार्ड वर्ग में जनपद उधम सिंह नगर ने जीत दर्ज की।

समापन

🟢 सम्मान समारोह में चमके खिलाड़ी
मुख्य अतिथि एवं एसएसपी ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आयोजन सचिव को उत्तराखंड पुलिस ध्वज आगामी प्रतियोगिता तक सुरक्षित रखने हेतु सौंपते हुए प्रतियोगिता के औपचारिक समापन की घोषणा की।
🟢 खेल भावना और अनुशासन का अद्भुत संगम
प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की 16 टीमों और सेपक टाकरा की 10 टीमों ने भाग लिया। तीन दिनों तक चली रोमांचक क्लस्टर प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट तकनीक, फिटनेस और खेल भावना का परिचय दिया।
🟢 समापन पर जलपान व सामूहिक सहभागिता
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, अधिकारियों, खिलाड़ीगण व सपोर्ट स्टाफ द्वारा जलपान ग्रहण कर खेल भावना को नई ऊर्जा प्रदान की गई।
हरिद्वार पुलिस की मेजबानी, अनुशासन और आयोजन क्षमता की प्रतिभा को इस प्रतियोगिता से मिली नई पहचान।
