उत्तराखंड पौड़ी में गुलदार का आतंक: महिला पर हमला, पिथौरागढ़ में दिनदहाड़े आबादी में घुसा गुलदार, मची अफरा-तफरी,,,,,

पौड़ी/पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में जंगली जानवरों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पौड़ी जिले के पाबौ विकासखंड में गुलदार ने घास काटने गई एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में दिनदहाड़े एक गुलदार आबादी वाले इलाके में घुस आया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
पौड़ी जिले के पाबौ क्षेत्र के रतकोटी गांव की 54 वर्षीय महिला सोबती देवी पर उस समय गुलदार ने हमला कर दिया, जब वह जंगल में घास लेने गई थीं। गुलदार के हमले से महिला के दोनों कंधों पर गहरे घाव हो गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया। घायल महिला को पहले पाबौ अस्पताल और फिर जिला अस्पताल पौड़ी रेफर किया गया, जहां उपचार के बाद उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है और वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की जा रही है।
उधर, पिथौरागढ़ नगर के खड़कोट वार्ड में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक गुलदार अचानक आबादी के बीच जा घुसा। संकरी गलियों में गुलदार को देखकर लोग घरों में दुबक गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित पकड़ लिया। बाद में उसे पिंजरे में बंद कर रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गुलदार शिकार की तलाश में भटकते हुए आबादी में पहुंच गया होगा। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, अकेले जंगल की ओर न जाने और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है। लगातार हो रही घटनाओं से साफ है कि मानव-वन्यजीव संघर्ष एक गंभीर चुनौती बनता जा रहा है, जिस प
