कड़ी सुरक्षा के बीच कुख्यात सुनील राठी की रामनगर कोर्ट में हुई पेशी
abpindianews, रूड़की– रुड़की जेल के बाहर हुई गैंगवार मामले में कुख्यात सुनील राठी को आज रामनगर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। कुख्यात सुनील राठी पर उत्तराखंड और यूपी में दर्जनों मामले दर्ज है वहीं 2014 में रूड़की उपकारागार के बाहर हुई गैंगवार मामले में भी सुनील राठी का नाम सामने आया था
इस गैंगवार में तीन लोगों की मौत हुई थी। उक्त मामले में आज सुनील राठी को पेशी के एडीजी फर्स्ट कोर्ट रामनगर में शनिवार को भारी सुरक्षा के बीच लाया गया। लगभग डेढ़ घंटे की मौजूदगी के बाद उसे वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया। रूड़की गंगनहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि गैंगवार मामले में राठी को पेशी पर लाया गया था।