हल्द्वानी नशे के कारोबारियों के लिए दुर्गा बनी एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, इस साल एनडीपीएस के 116 मामले दर्ज,140 आरोपियों को किया गिरफ्तार
abpindianews, हल्द्वानी– नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। अभियान के तहत पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से लेकर मई तक एनडीपीएस के 116 मामले दर्ज कर 140 आरोपियों को गिरफ्तारी किया है। पिछले साल 2020 में 65 एनडीपीएस के मामले दर्ज कर 75 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पुलिस द्वारा एनडीपीएस के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है, इस वर्ष 5 महीनों में 116 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके तहत 140 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, इस अभियान में पुलिस ने 15 किलो 120 ग्राम चरस, 650 ग्राम स्मैक, 332 नशीली गोलियां, 322 नशे के इंजेक्शन, 20 किलो 732 ग्राम गांजा और 310 ग्राम अफीम बरामद की है, इसकी कुल कीमत लाखों में है।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस को निर्देशित किया गया है कि जो भी नशे के कारोबार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, पुलिस द्वारा नशे के आदी हो चुके लोगों को सुधारने हेतु काउंसलिंग भी की जा रही है।