उत्तराखंड देहरादून-हरिद्वार के बीच जल्द बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, जानिए कितने समय की होगी बचत,,,,,
उत्तराखंड देहरादून-हरिद्वार के बीच जल्द बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, जानिए कितने समय की होगी बचत,,,,,
देहरादून- जीएम अशोक कुमार वर्मा स्पेशल निरीक्षण ट्रेन से पहुंचे। उन्होंने रायवाला, कांसरो, डोईवाला, हर्रावाला और दून स्टेशन का दौरा किया। अधिकारियों से यात्री सुविधाओं की जानकारी भी ली।
देहरादून और हरिद्वार के बीच ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही हर्रावाला स्टेशन को 24 कोच की ट्रेनों के लिए तैयार करने की तैयारी तेज हो गई है। शनिवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने ट्रैक और दून-हरिद्वार के बीच पड़ने वाले स्टेशनों का निरीक्षण किया।
उनके साथ मुरादाबाद मंडल के अफसर भी रहे। जीएम अशोक कुमार वर्मा स्पेशल निरीक्षण ट्रेन से पहुंचे। उन्होंने रायवाला, कांसरो, डोईवाला, हर्रावाला और दून स्टेशन का दौरा किया। अधिकारियों से यात्री सुविधाओं की जानकारी भी ली।
उन्होंने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि देहरादून-हरिद्वार के बीच ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की तैयारी है। कई साल से रेलवे और वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट के बीच इसको लेकर मंथन चल रहा है।
राजाजी पार्क क्षेत्र में जंगली जानवरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही दून तक 24 कोच की ट्रेनों को पहुंचाया जाना है। इसका खाका तैयार हो गया है, अब काम भी चल रहा है।
हर्रावाला स्टेशन को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। हरिद्वार तक के बाकी स्टेशनों को भी तैयार करेंगे। इस दौरान डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार, वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल मौजूद रहे।
100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
देहरादून और हरिद्वार के बीच ट्रेन की स्पीड 100 किमी प्रतिघंटा करने की तैयारी है। यहां अभी ट्रेनों की स्पीड 50 किमी प्रतिघंटा है। जबकि, 16 किमी के राजाजी क्षेत्र में गति 35 किमी प्रतिघंटा है।
पहले हो चुका स्पीड का सफल ट्रायल
देहरादून-हरिद्वार के बीच ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लेकर रेलवे 2021 में ट्रायल भी कर चुका है। उस दौरान 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाई गई थी। हालांकि, राजाजी पार्क क्षेत्र में स्पीड कम रखी गई। तब यह ट्रायल सफल रहा था। मगर, इसके बाद से रेलवे वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों के साथ कई दौर की बैठक कर चुका है। अब जल्द ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ने की उम्मीद है।