आज कुम्भ मेले में धूमधाम से निकली श्रीमदजगद्गुरू श्री गरीबदासाचार्य जी महाराज की शोभायात्रा
abpindianews, हरिद्वार– महाकुंभ हरिद्वार में आज निकली श्रीमदजगद्गुरू श्री गरीबदासाचार्य जी महाराज की भव्य शोभायात्रा। हरिद्वार महाकुंभ में शनिवार को श्री गरीबदासी धर्मशाला मायापुर से प्रारंभ हुई। जिसके मुख्य अतिथि मेलाधिकारी दीपक रावत और आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की उपस्थिति में श्रीमदजगद्गुरू श्री श्री गरीबदासाचार्य जी महाराज की पालकी की विधिविधान से पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।
बैंडबाजे की धुन और आतिशबाजी करते हुए शोभायात्रा शिवमूर्ति चौक होते हुए रवाना हुई। श्री दयासागर जी महाराज, श्री स्वामी भरतदास जी महाराज, श्री महंत ऋषिश्वरानंद जी महाराज, स्वामी श्री रविदेव शास्त्री आदि पूजन में शामिल हुए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट गौरव पांडेय सहित बड़ी संख्या में संतजन और उनके अनुयायी भक्त शोभायात्रा मे हुए शामिल।