उत्तराखंड सेब की फसल के लिए संजीवनी बनकर आई बर्फबारी, फसलों को भी मिली जरूरी नमी, अच्छी फसल का अनुमान,,,

देहरादून: बसंत पंचमी पर नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर, रामगढ़ व धानाचूली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई साल की पहली बर्फबारी से सेब उत्पादक किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
नैनीताल जिले में बसंत पंचमी पर शुक्रवार को मुक्तेश्वर, रामगढ़, धानाचूली, नाई, मनाघेर क्षेत्र में हुई साल की पहली बर्फबारी सेब उत्पादक किसानों के चेहरों पर खुशी ले आई। शुक्रवार की शाम बर्फबारी के होने से सेब उत्पादक किसान खुश हैं।
किसानों को उम्मीद है की बर्फबारी शनिवार को भी अच्छी मात्रा में हो सकती है। वहीं बर्फबारी के साथ बारिश होने से किसानों को गेहूं, जौ, सरसों और हरी सब्जियों के लिए भी लाभदायक होगी।
