देहरादून 12 ग्राम स्मैक और एक साथी सहित मॉडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
abpindianews,देहरादून – कोरोना संक्रमण में लोक डाउन के चलते नशे के एडिट लोग कर रहे हैं नशे की कालाबाजारी Dehradun पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक मॉडल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि मॉडल अपने साथी के साथ स्मैक तस्करी कर रही थी, पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। अब पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। स्मैक के साथ गिरफ्तार मॉडल शिवानी यादव हरियाणा और अन्य राज्यों में मॉडलिंग करती है।
पुलिस के अनुसार मॉडल और उसका साथी नशे के आदी थे और लॉकडाउन में कारोबार ठप हो जाने के बाद तस्करी करके अपना खर्चा चला रहे थे, नशाखोरी के खिलाफ देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में चौकी प्रभारी हरबर्टपुर एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रवीण राणा, निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी फ्लैट नंबर 5 c एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेल नगर और शिवानी यादव फ्लैट नंबर 5 c एमडीडीए कॉलोनी को 12 ग्राम स्मैक तस्करी के साथ प्रयोग की जा रही कार के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी मिर्जापुर से स्मैक लेकर आए थे ,इनके अन्य साथियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है गिरफ्तार हुई मॉडल शिवानी यादव हरियाणा में मॉडलिंग का काम करती है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शुरू की आगे की कार्यवाही।
खुद भी स्मैक का नशा करती है शिवानी
पुलिस ने बताया कि शिवानी यादव खुद भी नशे की आदी है और लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान होकर वो इसकी तस्करी करने लगी। शिवानी अपने दोस्त के साथ यूपी के मिर्जापुर से स्मैक की तस्करी कर देहरादून में बेचा करती थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।