हरिद्वार- आगामी कावड़ यात्रा को लेकर आज प्रदेश में हो सकता है बड़ा फैसला
abpindianews, हरिद्वार– प्रदेश में कोरोना संक्रमण और तीसरी लहर की आशंका के चलते उत्तराखंड सरकार ने कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। लेकिन सरकार के फैसले से श्रद्धालु निराश हैं तो व्यपारियों ने इस फैसले के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज कराई है। यही वजह है कि सरकार इस पूरे मामले पर दोबारा से आज शाम को निर्णय ले सकती है। आज देर शाम हाई लेवल बैठक में कावड़ यात्रा पर महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि श्रद्धालुओं की आस्था का धयान भी रखा जाएगा और कोरोना की गाइडलाइन का भी पालन हो, सरकार बीच का रास्ता निकालने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यो के मुख्यमंत्री से लगातार बातचीत की जा रही है लोगो की सुरक्षा का ख़ासतौर पर ध्यान रखा जाएगा।