abpindianews, देहरादून– मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के पश्चात आज लोक निर्माण विभाग में विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने पहली समीक्षा बैठक की है। धामी सरकार में मंत्री सतपाल महाराज को लोक निर्माण विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

PWD मुख्यालय में आयोजित बैठक में महाराज ने चारधाम यात्रा समेत अन्य सड़को का ब्यौरा अधिकारियों से तलब किया है। साथ ही तय समय में सड़को के लिए आवंटित बजट को खर्च न कर पाने वाले अधिकरियों को प्रतिकूल प्रवाष्टी करने के निर्देश किए है !
