ऋषिकेश लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर नहाते समय शामली के दो युवक तेज बहाव में पानी में हुए लापता,जल पुलिस तलाश में जुटी

ऋषिकेश लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर नहाते समय शामली के दो युवक  तेज बहाव में पानी में हुए लापता,जल पुलिस तलाश में जुटी

abpindianews, ऋषिकेश लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर नहाते समय शामली के दो युवक डूब गए। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उनकी काफी तलाश की। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक रविवार को तारिक अहमद (23) पुत्र महफूज अहमद, साजेब (22) पुत्र सलीम निवासी कस्बा भवन जिला शामली, यूपी समेत छह युवक ऋषिकेश घूमने आए थे। दोपहर के समय सभी दोस्त लक्ष्मणझूला में मस्तराम घाट पर नहाने के उतर गए। इसी दौरान अचानक तारिक और महफूज गंगा के तेज बहाव में बहने लगे।

अन्य दोस्तों की चीख-पुकार पर जल पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और युवकों को बचाने का लिए गंगा में कूद गए। लेकिन वे पानी के बहाव के साथ पानी गदला होने के कारण आंखों से ओझल गए। एसडीआरएफ की टीम ने युवकों की तलाश में बैराज जलाशय तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि थाना पुलिस ने गंगा में बहे युवकों के परिजनों को सूचना दे दी है। सोमवार को उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। उधर, थाना निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि ये सभी युवक शामली में आसपास दुकान चलाते हैं।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share