उत्तराखंड हरिद्वार के ऋषि सचदेवा को मकाऊ में GRES इवेंट में ब्रांड एंबेसडर के रूप में किया सम्मानित,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार के ऋषि सचदेवा को मकाऊ में GRES इवेंट में ब्रांड एंबेसडर के रूप में किया सम्मानित,,,,,
हरिद्वार- गर्ग रियल एस्टेट सर्विसेज (GRES) ने “आभार 2024” का भव्य आयोजन हांगकांग और मकाऊ में किया। इस कार्यक्रम में संगम वैली प्रोजेक्ट की सफलता के लिए देहरादून के चैनल पार्टनर्स को सम्मानित किया गया। संगम वैली अपनी प्राइम लोकेशन और आधुनिक डिज़ाइन के चलते देहरादून के रियल एस्टेट बाजार में एक प्रतिष्ठित नाम बन चुका है।
“यह सम्मान मेरे साथ जुड़े सभी सहयोगियों की मेहनत का परिणाम है। रियल एस्टेट केवल इमारतें बनाने तक सीमित नहीं, यह सामुदायिक विकास और समाज को सशक्त बनाने का माध्यम है।” – ऋषि सचदेवा
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षणों में हांगकांग और मकाऊ की सैर, रियल एस्टेट में नवीनतम रुझानों पर चर्चा, और व्यवसायिक नेटवर्किंग शामिल थे। मकाऊ में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में हरिद्वार के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री ऋषि सचदेवा को ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया गया। GRES के CEO उत्कर्ष गर्ग ने कहा, “श्री ऋषि सचदेवा जैसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व का सम्मान करना गर्व की बात है।