क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे, 15/06/2021

क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे, 15/06/2021

abpindianews, आइए जानते हैं क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे, दिन मंगलवार 15/06/2021


मेष– आपके पास नए अवसर होंगे और उनका उपयोग करके लाभ प्राप्त करेंगे. इस प्रकार वित्तीय समृद्धि का आश्वासन दिया गया है, लेकिन पारिवारिक-जीवन में गड़बड़ी, परिवार की बिगड़ती स्वास्थ्य और संपत्ति के मामलों पर विवाद आपको निरंतर तनाव में रखेंगे. आपको सीधे टकराव से बचने और अधिक समझौतावादी रवैया अपनाने की कोशिश करनी चाहिए. आपके स्वयं के स्वास्थ्य की भी अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है, क्योंकि आप अपनी आँखों या कानों को प्रभावित करने वाली कुछ छोटी बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं. कयासों के लिए समय ठीक नही है.
परिवार में आमदनी को लेकर तनाव आ सकता है. आपकी प्रेम कहानी में अचानक बदलाव हो सकता है साथी उदास हो सकता है. जीवनसाथी के साथ परिवार के कारण झगड़ा हो सकता है. साथी के भावनाओं की कद्र कीजिए. प्रेमी को मानना मुश्किल होगा जीवनसाथी का भरपूर प्यार मिलेगा.

वृष– अच्छी प्लानिंग और सोच-विचार के उपयोग से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. सोचे हुए कुछ खास काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. आपको नौकरी या दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करने के बारे में विचार करना चाहिए. आपके लिए खरीददारी भी फायदेमंद हो सकती है. अपनीयोजनाओं से आप सबको प्रभावित कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.
आज आपने ऊपर किसी भी तरह के नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दे नहीं तो आप परेशानी महसूस कर सकते हैं. अगर आप शादी के योग्य हैं और किसी अच्छे रिश्ते की तलाश में हैं तो आपको अभी कुछ और इंतजार करने की आवश्यकता है.

मिथुन– आज आप अपने डेली रूटीन में बदलाव करने की कोशिश करेंगे. आप अपने साथियों को खुश रखने की कोशिश करेंगे. सोशल साईंस स्टूडेंट्स के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है. आपको करियर में सफलता मिलेगी. आज आप किसी काम के लिए प्लानिंग करेंगे. आपका दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. किसी नए काम पर सोच-विचार करेंगे. कुछ नई जिम्मेदारियां जल्द मिलने की संभावना है. अधिकारियों से सम्मान मिलेगा. पुरानी रोग से छुटकारा मिलेगा. मंदिर में मसूर दाल दान करें, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.
अगर कोई आपकी लाइफ में प्रवेश कर चुका है और आप उसे अभी नजर अंदाज करने के मूड में हैं तब अपनी इस हरकत से आप खुद ही परेशान होने वाले हैं. आप खुद से इस बात को स्वीकारना नहीं चाहेंगे कि आपको लव हो गया है.

कर्क– आज आप की यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद व उत्साहवर्धक होगी. जीवनसाथी के खराब स्वास्थ्य के कारण आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है. आज आप मित्रों के साथ एक बेहतरीन शाम गुज़ारने वाले हैं. माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को खत्म कर सकता है. विवाह के प्रस्ताव रखने का शानदार समय है. जब तक आपकी योजनाएं क्रियान्वित न हों आप उसे गोपनीय रखें. उच्च रक्त चाप से परेशांनी हो सकती है.
विवाह और प्रेम के लिए तनाव भरा दिन रहेगा. आपका अपने प्रिय के साथ बहुत लगाव है. टूटे हुए रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश करें. बात से दिक्कतों का समाधान निकालें. अपने पार्टनर पर आप शक कर सकते है. जिस वजह से झगड़ा हो सकता है.

सिंह– आपके पास धन की वृद्धि होगी और स्थिति में सुधार होगा. आप सभी प्रकार के भौतिक सुखों का आनंद लेंगे और नए अधिग्रहण हो सकते हैं. सामाजिक रूप से आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और अपने बच्चों की प्रगति से आप खुश रहेंगे. अपने विरोधियों पर विजय से आपकी संतुष्टि बढ़ेगी. धन का अनियमित प्रवाह आपको तनावपूर्ण बना सकता है, किन्तु इस पर पार पाने की लिए उधार लेना कम करें.
आज आप अपने जीवनसाथी के साथ शांति का अनुभव करेंगे. पुरानी यादों को ताजा करने का सही समय है. बच्चों की प्लानिगं भी कर सकते हैं. लिव इन रिलेशनसिप में रहने वाले लोगों को आज कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

कन्या– ऑफिस में आज आप कई मामलों में सफल हो सकते हैं. करियर से जुड़े कुछ उलझे हुए मामलों में समाधान मिल सकता है. आप परेशान न हों. ऑफिस में आपके काम की तारीफ हो सकती है. प्रमोशन मिलने के योग हैं. गिफ्ट मिल सकता है. नए दोस्तों से मुलाकात होसकती है. बिजनेस करने वाले लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है. अधिकारी आपके कामकाज से खुश हो सकते हैं.
प्रेमी की अदाएं आज आपकी फीलिंग्स को पिघलाने वाली हो सकती हैं. आप प्रेमी से रूठे हैं तब आपको मनाने का काम आज प्रेमी कर सकता है. ज्यादा देर नखरे ना दिखाएं और जल्दी ही मान जाएं वरना ग्रह स्थिति ठीक नहीं होगी.

तुला– आज आपको कुछ घरेलू सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है. आप शाम को बच्चों के साथ कहीं घूमने के लिए बाहर निकलेंगे. कामकाज में बहुत हद तक सफल होंगे. स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है. किसी नये काम की शुरूआत करने पर परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश होंगे. मित्रों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ी अनबन होने की संभावना है. किसी कठिन काम में सहायता मिलने से आपको राहत महसूस होगी. हनुमान मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी.
आज पति-पत्नी में अनबन रहेगी.ऑफिस के साथी के करीब आएंगे. लव रिलेशन में विनम्रता पूर्वक पेश आये अन्यथा माहौल खराब हो सकता है. मित्र धोखा दे सकते हैं. लव पार्टनर शादी के लिए बाधित कर सकता है. जीवनसाथी के साथ मिलकर नए व्यापार की योजना बना सकते है.

वृश्चिक– लक्ष्यों को प्राप्त करने की कोशिश करेंगे. आपका प्रभाव कम होगा. सामाजिक एवं धार्मिक समारोह को बेहतरीन दिन है. घर के सदस्यों के साथ थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मगर दिन के आख़िर में आपका पार्टनर आपकी परेशानियों को सहलाएगा. नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का जरिया साबित होंगी. विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए आपको अपने सोच में परिवर्तन लाने की जरूरत है.
इस दिन अगर आप किसी से मिलना चाहते हैं तो आपके लिए शुभ समय है. जीवनसाथी को कहीं आज बाहर घूमाने लें जाए. इससे आप दोनों के बीच के प्यार में और भी ज्यादा गहराई आएगी.

धनु– ऑफिस में कुछ चीजे आपको परेशान कर सकती हैं, लेकिन आपको हिम्मत के साथ उनका सामना करना होगा. आपके वरिष्ठ आपकी हिम्मत तोड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके रखना होगा. आपको आपके पिता और जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है. आप अपने बच्चों के साथ प्यार भरा समय बिताएंगे. भाई-बहनों से किसी मामले को लेकर आपसी बहस संभव है, अत: इससे बचें. आपसी नाराजगी न बढ़ाएं. अपने शब्दों पर ध्यान रखें और गुस्सा करने से बचें. प्रेम-संबंधों में पारदर्शिता बनाए रखें. सुखद यात्रा के उत्तम योग बने हैं.
आप प्रेमी जीवन में अत्यधिक उत्साहित नजर आएंगे. आज की ग्रह स्थिति प्रेमी जीवन में जादू सा असर करने वाली हो सकती है. आप दोनों रोमांस की बारिश में खुद को सराबोर पाएंगे. आज आप दिल से किसी बात की चाहत प्रेमी के सामने पेश कर सकते हैं.

मकर– बहुत धैर्य और नियमितता के साथ आपने जो मेहनत की थी, उसका नतीजा आपके ही फेवर में होगा. पुराने दोस्तों से बातचीत होगी या मुलाकात की संभावना है. आपकी जिम्मेदारियां पूरी हो सकती है. सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे. पैसा कमाना आपके लिए सरल है.कामकाज और यात्रा को लेकर आपके पास एक से ज्यादा विकल्प हो सकते हैं. साथ के लोगों का ध्यान आप पर रहेगा. ऑफिस में कोई नई चीज सीखने का मौका आपको मिल सकता है.
अपने प्रेमी के साथ चाहते हुए भी समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे. इसी कारण मन-मुटाव हो सकता है. गिफ्ट खरीद कर ले जाएं ,लवर मान सकता है. व्यापार में निवेश कर सकते है. बच्चों से खुशखबरी मिल सकती है. परिवार वालों के साथ मोबाइल पर कनेक्शन रहेगा. आप अपनी दिक्कत प्रेमी के समक्ष रख सकते है. उसका साथ मिलेगा. ससुराल वाले के साथ प्रोग्राम बन सकता है.

कुंभ– आज आपका सोचा हुआ काम अचानक से पूरा हो जाएगा. आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा. ऑफिस में सीनियर्स आपके काम को देखकर खुश होंगे. लवमेट के लिए दिन शानदार रहने वाला है. कहीं घूमने की प्लानिंग बनायेंगे. आपको काम के नए अवसर जल्दी ही मिलेंगे. अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए किसी मित्र से आर्थिक मदद मिलेगी. आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा . परिवार की जरूरतों को पूरा करेंगे. मंदिर जाकर पांच बार घंटी बजाएं, आपको धन लाभ होगा.
आज परिवार का कोई सदस्य आपके रिश्ते का विरोध कर सकता है. जिसकी वजह से आज आपका मन काफी उदास रहेगा. लेकिन प्यार से मनाने पर वो मान भी सकता है. इसलिए शांति रखें. लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों का भी आज झगड़ा हो सकता है.

मीन– आज आप ज्यादा खाने से बचें. स्वयं के प्रिय के साथ पर्याप्त वक्त बिताने की संभावना है. कुछ चिरस्थायी प्यार के क्षणों के कारण आप का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा. नए रिश्ते सुखद होंगें. आप परिवार वालों के साथ बाहर घूमने की योजना बना सकते हैं. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा. भ्रांति खड़ी न हो इसका ध्यान रखिएगा. दूसरों पर अपने विचार और इच्छाएं थोपने से बचें. गाय को रोटी खिलाएं, आपकी सभी परेशानियां दूर होगी.
प्रेम संबंधों की छोटी से छोटी बात आपको आज परेशान करने वाली हो सकती है. इसलिए बेहतर यही है कि आज प्रेमी जीवन और प्रेमी दोनों की ओर से ही आंखें मूंदकर बैठ जाएं. इससे ना तो आपको कुछ नजर आएगा और ना ही किसी तरह की तकलीफ होगी.

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share