क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे मंगलवार 14/09/2021

क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे मंगलवार  14/09/2021

ABP इंडिया न्यूज, भविष्यफलक्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे मंगलवार दिनांक 14/09/2021

मेष
धन लाभ के योग हैं. दुश्मनों पर जीत मिल सकती है‌. ऑफिस में मेहनत ज्यादा हो सकती है‌. नौकरी में प्रोग्रेस होगी‌. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा‌. दिन अच्छा है‌. ज्यादातर मामलों में आप नुकसान से बच जाएंगे‌. अपने साथ या आसपास के कुछ लोगों के साथ रिश्तों में सुधार आ सकता है‌. दोस्तों से मदद मिल सकती है‌. संतान से सुख और आर्थिक मदद मिलने के योग बन रहे हैं‌. विवाह प्रस्ताव भी मिल सकता है‌.
रोमांस और नये रिलेशन बनाने का दिन. पुराने झगड़े खत्म होंगे. रिश्तों में सुधार आएगा. प्यार के पल बिताएंगे. घूमने का कार्यक्रम, फूलों का उपहार लव रिलेशन में गर्मजोशी लाएगा.

वृष
आज का दिन जीवन में नयी खुशियों का संकेत लायेगा. आपका जीवनसाथी आपको कोई बड़ी और अच्छी खबर दे सकता है, जिससे आपके साथ ही परिवार के सब लोग भी काफी खुश नजर आयेंगे. रिश्तों और काम के बीच तालमेल बना रहेगा. आर्थिक रूप से आप स्ट्राँग रहेंगे. इस राशि के सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को कोई बड़ा फायदा होगा. मैनेजर पोस्ट के लोग काम को अच्छे से संभालेंगे. आप बच्चों के साथ शॉपिंग करने मार्केट जा सकते हैं. हनुमान जी को प्रणाम करें, जीवन में खुशियाँ बरकरार रहेगी.
लाइफ पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करने वाले हैं. प्यार का मामला परवान चढ़ सकता है. वैवाहिक रिलेशन में आपसी मधुरता रहेगी. प्रेमिका को कुछ नया उपहार देने वाले हैं. शादीशुदा लाइफ में पत्नी का दबाव झेलना पड़ सकता है.

मिथुन
भाग्य आपको अपने वास्तविक लक्ष्य से विपरीत दिशा की ओर ले जाने को अग्रसर है. कोई भी निर्णय लेते समय धैर्य बनाए रखें. स्त्री जातकों का सहयोग मिलेगा और उनसे सलाह-मशवरा करके किसी कार्य को करना लाभकारी रहेगा. नौकरी में परिवर्तन के लिए यह सही समय नहीं है. संतान के कारण कुछ मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है. कहीं से अचानक धन आने की संभावना है.
लव रिलेशन के लिए पॉजिटिव दिन, प्रेमी अगर नाराज है तो आपकी थोड़ी सी कोशिश से खुश हो जायेगा और रोमांस वापिस जीवन में आ जायेगा. अगर अपने लिये जीवनसाथी या प्रियतम ढूंढ रहे हैं तो आपकी इच्छा आज पूरी होगी. यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी.

कर्क
आज आपका अपने काम में पूरा ध्यान लगा रहने वाला है. दांपत्य जीवन की बात करें, तो आपका दांपत्य जीवन आनंदमय बीतेगा. आपकी समझदारी आपको हर प्रकार की मुसीबतों से दूर रखेगी. आप अपने किसी कामकाज में किसी रिश्तेदार को जोड़ने की कोशिश न करें. अपने प्रिय को आज निराश न करें, क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. इस समय आपकी मेहनत भी बढ़ती दिखाई देती है.
लव लाइफ में सफलता मिलने की संभावना है. प्रेमिक से कोर्ट मैरेज करने के लिए राजी हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में पारिवारिक लोगों का हस्तक्षेप रहने वाला है. प्रेमी कोई बात पर आपसे नाराज हो सकता है.

सिंह
सामाजिक दायरे में आप बहुत सक्रिय और सफल भी हो सकते हैं‌. किसी भी कठिन परिस्थिति में कई लोग आपका साथ देने के लिए तैयार रहेंगे‌. ज्यादातर दोस्त आपके साथ हैं और आपका साथ निभाएंगे‌. कुछ दोस्त गुप्त रुप से भी आपकी मदद कर सकते हैं‌. अच्छा समय चल रहा है‌. अदालत कामों में जीत मिलने के योग हैं‌. आपका मन प्रसन्न रहेगा‌. आर्थिक परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं‌. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है‌.
प्रेमी आज दुखी रह सकता है. आपका साथ उसकी हिम्मत बनेगा. प्रेम सम्बन्धों को लेकर किसी की बातों में न आएं वरना बाद में पछताना पड़ सकता है. पति-पत्नी के बीच तनाव रहेगा. युवक युवतियां हर किसी व्यक्ति पर भरोसा न करें.

कन्या
आज लोग आपकी बातों पर पूरा ध्यान देंगे. पैसों को लेकर किसी से हुआ विवाद आज सुलझने के आसार हैं. रोजमर्रा के कामों से थोड़ा समय निकालकर आज परिवार वालों के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बनायेंगे. आज आपको किस्मत का पूरा साथमिलेगा. ऑफिस में आपके व्यवहार की तारीफ होगी. आप महत्वपूर्ण काम समय से निपटा लेंगे.किसी खास व्यक्ति से अपनी बात कहने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे. इस राशि के छोटे बच्चों का स्वास्थ उत्तम रहेगा. मंदिर में दूध दान करें, दिन अच्छा बितेगा.
आज का दिन रोमांस से भरा रहने वाला है. किसी रोमांटिक जगह की यात्रा का योग है. परिवार में पत्नी की सेहत अचानक बिगड़ सकती है. जिससे आपको भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

तुला
आज का दिन आपके लिए मिश्रित प्रभाव-दायक है. इस समय आप जो भी बोलें बहुत सोच समझ कर बोलें. कार्यस्थल पर जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें . आमदनी निरंतर बनी हुई है, लेकिन खर्चे भी रहेंगे. आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रह सकती है. पारिवारिक माहौल को अच्छा बनाए रखने के लिए चिंतन करना पड़ेगा. समस्याओं का प्रतिरोध करने की कोशिश करें.
लव पार्टनर पर व्यय हो सकता है. अचानक आपके खर्चे बड़ सकते हैं. पिता की मदद से आपको धन राशी मिल सकती है. लवर की सेहत खराब हो सकती है. मन उदास हो सकता है. उसका ख्याल रखें.

वृश्चिक
आज किसी मांगलिक कार्य में शामिल होंगे. बच्चों की चिंता खत्म हो जाएगी, काम बंद करने से शारीरिक फिटनेस और मानसिक आनंद मिलेगा. लवमेट किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बनायेंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर किये गये कामों में आपको फायदा होगा. मन में शांति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे. दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी. पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें. पारिवारिक सुख मिलेगा. नवीन मित्रता होगी.
लव लाइफ में आपसी रिश्ता और भी अधिक गहरा होने वाला है. पार्टनर से शादी करने से संबंधित फैसले के लिए परिवार वालों से सलाह लेना अच्छा होगा. वैवाहिक जीवन में उमंग भरा रहने वाला है.

धनु
महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका बहुत अच्छा तालमेल रहेगा‌. महत्वपूर्ण रिश्ते और अच्छे हो सकते हैं‌. पैसों की स्थिति को लेकर थोड़ा विचार भी कर सकते हैं‌. कुछ नई जिम्मेदारियां भी आप पर हो सकती है‌. जिन्हें खुशी-खुशी स्वीकार करना आपके लिए अच्छा रहेगा‌. गोचर कुंडली का पंचम चंद्रमा आपकी योजनाओं को सफल बना सकता है और आपको सफलता देगा‌. कुछ अनसुलझे सवाल आपके सामने आ सकते हैं‌. परिवार में एकजुटता रखें‌.
परिवार और रिश्तेदारों की मदद से विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. नौकरी में भी तरक्की की सम्भावना है. विवाहित दम्पत्ति मिल कर नये कारोबार की रूप रेखा बना सकते हैं.

मकर
आज घर के जरूरी चीज खरीदने में आपके पैसे खर्च होंगे.इस राशि के जो लेखक हैं, आज उनकी किसी रचना की प्रशंसा होगी. आपको किसी संस्था के द्वारासम्मानित भी किया जा सकता है. आज माता-पिता के आशीर्वाद से आपको सफलता मिलेगी. आपको अपने किसी काम में पड़ोसियों का सहयोग मिल सकता है. आपको अपनी पर्सनल  चीज़ों का थोड़ा ख्याल रखना चाहिए. कोई चीज़ इधर-उधर गुम हो सकती है. तुलसी के  पौधे को प्रणाम करें, जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा.
आज आपका पूरा दिन लव पार्टनर के साथ बीतने वाला है. इसके लिए आप अपना आवश्यक काम भी छोड़ सकते हैं. प्रेमिका को फिल्म दिखने ले जा सकते हैं. पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त होने वाला है.

कुंभ
आपको अपने दोस्तों से लाभ मिल सकता है और सरकारी अफसर आपकी मदद कर सकते हैंI आने वाले दिनों में आपकी कमाई बहुत बढ़ जाएगी और आपको विभिन्न स्रोतों से लाभ होगा. नए अधिग्रहण भी संभव हैं. हालांकि आपकी मां का स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित हो सकता है. आपकी सामाजिक स्थिति में उन्नति और आपकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी संभव है.
आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है. उसकी भावनाओं को समझें. अपोजिट स्केस की तरफ आर्कषण बढ़ेगा. सोच समझकर नये रिलेशन बनाएं. जितना ज्यादा, सादगी अपने रिश्तों में रखेंगे उतना आपसी प्रेम बढ़ेगा.

मीन
आज के दिन रोमांस के मामले में स्थिति सामान्य रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी. खुद की मेहनत से परेशानियां दूर कर पाएंगे. रोमांस के अवसर भी मिल सकते हैं. आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी. परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं. कुछ नये उत्साह व कार्य क्षमता की अनुभूति करेंगे.
आज लव पार्टनर के साथ इंटरनेट के माध्यम से खुलकर बातचीत करने वाले हैं. आपस में हर एक बात को साझा रहेंगे, जिससे आपका प्यार बढ़ेगा. संतान प्राप्ति का शुभ समाचार मिलने वाला है.

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share