क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे, मंगलवार 24/08/2021

क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे, मंगलवार 24/08/2021

ABP इंडिया न्यूज, भविष्यफल क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन मंगलवार दिनांक 24/08/2021

मेष
नए कामों में लग जाएं और खाली बैठने से बचें. नई शुरुआत के लिए आपको थोड़ी ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. किन्तु आने वाले समय में आर्थिक लाभ शुभ रहेगा. अगर प्रेम-संबंध की बात हो तो परिजनों की सलाह लेने में कोताही न बरतें. पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा. प्रेम विषयों की स्थिति गंभीर हो सकती है. प्रेम विषयों में भावुक होकर निर्णय लेना उचित नहीं होगा. नये रिश्ते बनाने से भी  बचें.
लव पार्टनर के साथ बेकार का विवाद करने से बचें, अन्यथा परेशानी खड़ी होगी. प्रेमिका की किसी बात को नजरंदाज करने के कारण आपसी मनमुटाव होगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहने वाली है.

वृष
आज नौकरीपेशा लोगों को काम में सफलता हासिल होगी. व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे. आज ऑफ़िस में आपको सबका सहयोग मिलेगा. कोई काम मन-मुताबिक पूरे होने से जीवनसाथी आपसे खुश होंगे. आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. आप अपना ध्यान किसी सोशल वर्क में लगा सकते हैं. आपको किसी नए कॉन्टैक्ट से फायदा होगा. आपकी उदारता लोगों को पसंद आ सकती है. इस राशि के जो स्टूडेंट्स टीचिंग के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. गाय को रोटी खिलाएं, आय में वृद्धि होगी.
आज आप किसी सीरियस रिलेशनशिप में न पड़े. रोमांस जीवन में वापिस आएगा. प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है. अपनी मनभावन बातों से उसे मना लें. जीवनसाथी की योग्यता की आप कद्र करेंगे.

मिथुन
बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिल सकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
किसी बात को लेकर आप चिड़चिड़े हो सकते हैं. आज द‍िल की बात द‍िल से ही कहें, द‍िमाग न लगाएं अन्‍यथा आपके द‍िल को ही ठेस पहुंचेगी. क‍िसी बात को लेकर अगर प्रेमी से नाराज हैं तो आज प्रेमी मनाने की कोशिश करेगा लेकिन असफल रहेगा. शाम तक मूड अपने आप ही ठीक होगा और तब प्रेमी के साथ आप बाहर जा सकते हैं.

कर्क
आज लोगों के साथ मेलजोल बढ़ेगा. घर में किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आज आपको नौकरी में परेशानी आ सकती है. आप नौकरी में काम से प्रभावित होंगे. आपके जीवन में बदलाव होगा. आपकी कोई झूठी तारीफ भी हो सकती है. संतान के प्रति विश्वास बढ़ेगा. गाय को गुड़ खिलाएं. कोई बड़ा काम अकेले करने की कोशिश न करें. आज आप परेशान भी हो सकते हैं. उलझे हुए मामलों को सुलझाना आपके लिए आसान हो सकता है.
गलतफहमी के कारण लव पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है. प्रेमिका के प्रति वफादार रहें. शादीशुदा लाइफ में शुभ समाचार सुनने के लिए मिलेगा. पारिवारिक जीवन में पत्नी की सेहत बिगड़ सकती है.

सिंह
वित्तीय रूप से यह अच्छा दिन नहीं है. बेतरतीब निवेश समस्याएं पैदा कर सकता है. किसी जानकार से सलाह लेना बेहतर रहेगा. काम का दबाव बढ़ेगा और आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. कुल मिलाकर आज आपको कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन बढ़िया रहेगा. आपको परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग और स्नेह मिलेगा. प्रेम सम्बन्ध यथावत रहेंगे.  आप कुछ जीवनशैली में कुछ बदलाव लाएंगे और जिससे आप और अधिक अधिक सकारात्मक महसूस करेंगे.
आज आपके खर्चे बढ़ने के आसार है. समझदारी से काम लेंगे तो रिश्तों से लाभ मिलेगा. अपने प्रियतम की भावनओं को समझें इससे आपके प्यार की डोर मजबूत होंगी. विद्या की दृष्टि से दिन बेहतर है. कॉलेज के किसी मित्र से प्रेम हो सकता है.

कन्या
आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको सरकारी कामों में किसी बड़े व्यक्ति की मदद मिल सकती है. आप परिवार वालों के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं. किसी सामान की खरीदारी पर छूट भी मिल सकता है. दोस्त आपसे किसी मामले में सलाह ले सकते हैं. आपको कुछ नये बिजनेस प्रपोज़ल मिल सकते हैं. लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. आपकी आय और खर्चों में तालमेल बना रहेगा. आज बच्चों के प्रति आपका स्वभाव नरम बना रहेगा. माता-पिता का आशीर्वाद लें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
प्रेम संबंधों को लेकर दिन मिश्रित ही कहा जा सकता है. किसी बात को लेकर आपकी वाणी रौबदार हो सकती है. प्रेमी इस बार आपकी बात का विरोध कर सकता है. लव लाइफ में अधिकार जताना अच्छी बात है लेकिन इतना भी नहीं कि सामने वाला टूट ही जाए.

तुला
कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. अपने काम पर पूरी नजरे रखें. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है. आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास हो सकते हैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा. कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.
जीवनसाथी से दूर रहने के कारण निराश रहने वाले हैं. लव पार्टनर के साथ भावनात्मक लगाव आपसी प्यार को बढ़ाएगा. अविवाहित युवतियों को शादी का ऑफर मिल सकता है. वौवाहिक जीवन में किसी बात को लेकर पत्नी से मनमुटाव होगा.

वृश्चिक
आज आपकी बातचीत और व्यवहार से किसी को कोई भ्रम न हो इसका ध्यान रखना होगा. कोई उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होगी. अगर आप विशेषज्ञ की सलाह के बिना निवेश करेंगे, तो नुक़सान मुमकिन है. आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. प्रसन्नता रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. फालतू खर्च होगा. स्टूडेंट्स को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. हेल्थ सेहत के मामले में समय सामान्य हो सकता है.
आज पति-पत्नी के रिलेशन में मधुरता बढ़ेगी. रिश्तों में विश्वास और प्यार की आवश्यकता है. आपकी पर्सनालिटी में आकर्षण रहेगा. अपने लव पार्टनर के मन से अविश्वास की भावना को मिटाएं. आपको जरूरत है अपने अनैतिक रिश्तों से दूरी बनाकर रखने की.

धनु
दिन मिला जुला परिणाम देने वाला रहेगा. आप दूसरों पर अपने शब्दों से प्रभाव डालेंगे लेकिन आपकी सेहत आपको सहयोग नहीं करेगी. मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं.  अपना ध्यान रखें. जीवनसाथी के साथ कुछ वाद-विवाद हो सकता है. किन्तु अंत में सब ठीक हो जाएगा. व्यवसायिक सन्दर्भ में कहीं दूर की यात्रा संभव है.  आवेश को प्रेम के बीच न आने दें तो बेहतर रहेगा. अपने साथी के जज्बातों की कद्र करें.
आज बहुत आवश्यक कार्य में आप फंस सकते हैं. काम के सामने आप फिर कुछ भी देखना नहीं चाहेंगे. इसी वजह से प्रेमी पर दबाव बनाकर रख सकते हैं. जिसकी वजह से आप उसकी स्वतंत्रता में खलल डाल देंगे. इससे प्रेम संबंध थोड़े बिगड़ सकते हैं.

मकर
आज आपको कुछ कामों में सफलता मिल सकती है, लेकिन आपको अजनबी लोगों पर भरोसा करने से बचना चाहिए. आपको अपनी योजनाओं के प्रति गोपनीयता बनाये रखने की जरुरत है. किसी मित्र से मिलने आप उनके घर जा सकते हैं. आपकी दोस्ती और भी गहरी होगी. हालांकि जीवनसाथी के साथ रिश्तों में थोड़ी उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. जीवनसाथी को खुश करने के लिए आप कोई उपहार देंगे. आप किसी सामाजिक कार्य का हिस्सा भी बन सकते हैं. मंदिर में दूध का दान करें, आपकी सभी
समस्याओं का निवारण होगा.
लव पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताने वाले हैं. पार्टनर से बातचीत के समय पूरी तरह सतर्क रहें. प्रेमिका किसी रोमांटिक स्थान की सैर के लिए जिद्द कर सकती है. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी को कोई उपहार देने वाले हैं.

कुंभ
बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. कामकाज बढ़ेगा. साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे. आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं.
आप अपने भविष्य के लिए जो प्लान बनाये हैं, उन्हें क्रियान्वित करने का समय आ गया है. फ्रैंड को प्रपोज करने के लिए डर को मन में न आने दें. मन में खुशी है. जीवनसाथी का साथ है. लवर के साथ कुछ सुखपूर्ण पल व्यतीत करेंगे. नया मित्र मिलेगा. डेट पर जा सकते है.

मीन
सामान्य रूप से आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और बीमार व्यक्ति की तबीयत में सुधार होगा. अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है. एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है. व्यापार के नए अनुबंध हो सकते हैं. नए कार्य के प्रारंभ के लिए दिन अच्छा है. कला एवं संगीत के प्रति रुझान रहेगा. व्यवसाय में लाभ का अवसर मिलेगा.
यदि आपने कुछ वादा आज के लिए प्रेमी से किया है तब आपको निभाना तो होगा. वादा कैसे पूरा किया जाए ये पूरी तरह से आप पर निर्भर होगा. वादा निभाकर आप प्रेमी को आश्चर्यचकित कर देंगे. प्रेम संबंधों में एक बार फिर से नयापन होगा. आप अपने र‍िश्‍ते को नेक्‍स्‍ट लेवल पर ले जाने के बारे में व‍िचार करेंगे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share