उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना के घटते प्रभाव को देखते हुए रेल मंडल मुख्यालय ने कुछ गाड़ियों के आवागमन फैरो को बढ़ाने का लिया निर्णय
abpindianews, देहरादून– प्रदेश में कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार को देखते हुए रेल मंडल मुख्यालय ने देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस और देहरादून – प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस के आवागमन फैरो को बढ़ाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब दोनों ट्रेनें सप्ताह में दो दिन के बजाय तीन दिन संचालित की जाएंगी। देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन यानि सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को देहरादून से प्रयागराज के लिए संचालित की जाएगी। देहरादून – काठगोदाम एक्सप्रेस भी अब मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को जाएगी।