उत्तराखंड AIANGOs द्वारा 1 अप्रैल से 11 अप्रैल तक देहरादून में मनाया जाऐगा प्रोटेस्ट प्रोग्राम,,,,

उत्तराखंड AIANGOs द्वारा 1 अप्रैल से 11 अप्रैल तक देहरादून में मनाया जाऐगा प्रोटेस्ट प्रोग्राम,,,,
देहरादून- अखिल भारतीय राजपत्रित और अराजपत्रित के साथ सिडरा द्वारा अखिल भारतीय प्रोटेस्ट प्रोग्राम के बारे में ऑटो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री एवं आयुद्या निर्माणी फैक्ट्री के साथ क्वालिटी कंट्रोल एसोसिएशन के पदाधिकारी की एक अहम बैठक आयुध निर्माणी स्टेट रायपुर देहरादून में हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया की 1 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जो हमारा प्रोटेस्ट प्रोग्राम है और इस प्रोग्राम में जो हमारे कर्मचारियों की राष्ट्रीय स्तर की मांगे हैं उन उन सभी समस्याओं को अखबार के माध्यम से टीवी के माध्यम से फेडरेशन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर रक्षा मंत्री रक्षा उत्पादन सचिव के साथ ही आयुध निर्माणी बोर्ड की समस्याओं को हल करने के लिए और और अति शीघ्र निपटान के लिए यह प्रोटेस्ट वीक मनाया जा रहा है आज की स्थिति जहां डेढ़ लाख से ऊपर कर्मचारी काम करते थे आज 50-60 हजार पर टिक गई है आने वाले समय पर में कमी रहेगी और उत्पादन में भी असर पड़ेगा और कर्मचारियों को अपने भविष्य को लेकर चिंता सतई जा रही है आने वाले समय में ऑप्शन फॉर्म कब आएंगे ऑप्शन फॉर्म में क्या भरा जाएगा और ऑप्शन फॉर्म कैसे भरे जाएंगे यही ओपीएस एनपीएस और यूपीएस का है आईएस तरह की समस्याओं का सामना करने के लिए माहासंघ हमेशा कर्मचारियों के साथ खड़ा है महासंघ के महासचिव श्री अजय जी श्री अध्यक्ष जी जय जय वर्धन रेड्डी जी और मंडल दादा लगातर समस्याओं को हल करने के लिए हर स्टार पर पुरजोर कोशिश कर रहे हैं मैं का कहना है की हम प्रसार भारती मॉडल पर कम करना चाहते हैं मृतक की बात है अभी तक एचआर पॉलिसी नहीं बनी एचआर पॉलिसी के बाद ऑप्शन फॉर्म की बात है और हर प्रसार भारती मॉडल ही इस्तेमाल करने की जरूरत है और प्रसार भारती मॉडल लागु हो तो अभी कर्मचारियों का रिटायरमेंट का समय सही कट जाएगा एनपीएस यूपीएस और ओपीएस के चक्कर में हमें फसाने की बात कर रहे हैं हम चाहते हैं मैं ओपीएस और ओपीएओपीएस ही चाहीई और ओपीएससी ही चाहीई वर्चुअल बैठक में श्री जोशुआ जी किरण कुमार जी अजय जी जय वर्धन रेड्डी जी मंडल दादा कोलकाता से उमाशंकर शर्मा जी फीरोज खान ,राम मोहन ,धरमेंद्र ,छवीलाल बेगा ,राजेंद्र जी ,प्रदीप आगरावाल, कुलदीप कुमार ,लक्ष्मी प्रसाद ,प्रवीं कुमार ,अनिल वरमा ,श्री अनिल कुमार ,रामचंद्र जी, सुशील कश्यपी, सुरेंद्र तोमर सुरेंद्र कुमार ,शंकर, धरमेंद्र, सुरेंद्र धीमैन ,विनोद पुनती, वीनीत कुमार मौर्य सभा को गिरीश चंद्र उपरेती ने बताया और पुरजोर तरीके से उठाने की बात का समर्थन निर्माणी में सभी एसोसिएशन और यूनियनओं से लेना है उसमें कलरईकल और सुपरविजर एसोसिएशन का विशेष सहयोग रहेगा साथ ही लाल झंडा यूनियन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस भारतीय मजदूर संघ और बीकेएस का सहयोग लेना अति अवशयक है अपने विचार रखें प्रसार भारतीय मॉडल लागु हो आश्रितओं को नौकरी पर रखना निर्माणी की मेन पावर को बढ़ाना एचआर पॉलिसी जल्दी तैयार करना इन मुड़दों पर बात हुई और एक तारीख से 11 तारीख तक हमारा प्रोटेस्ट भी मनाया जाएगा।