महाकुंभ में हुए फर्जी कोरोना टेस्ट घोटाले की निरपेक्ष जांच हेतु हरिद्वार में करेंगे उपवास- प्रीतम सिंह

abpindianews, हरिद्वार– महाकुंभ हरिद्वार के दौरान कोरोना जांच घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह इस मुददे को लेकर सरकार को घेरने में जुटे हैं। प्रीतम सिंह इस पूरे घोटाले के दोषियों के खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कुंभ घोटाले को लेकर विपक्ष विधानसभा चुनाव से पहले सरकार को हर मोर्चे पर घेरने में लगी है। यहीं वजह है कि 25 जून को प्रीतम सिंह पार्टी के कई नेताओं के साथ कुंभ घोटाले को लेकर हरिद्वार के सुभाष घाट स्थित पार्टी के कार्यालय के बाहर उपवास रखेंगे।
महाकुंभ हरिद्वार में हुए कोविड टेस्ट घोटाले की सूचना से हर कोई स्तब्ध है। वैश्विक माहमारी की दूसरी लहर से जब पूरा देश संघर्ष कर रहा था, तब दूसरी ओर इस आपदा को अवसर बना कर कुछ लोग अपनी जेबे भरने में थे। कुंभ जांच की आंच कहाँ तक जाएगी ये तो समय बतायेगा लेकिन इतना तय है कि इस मुद्दे ने विरोधियों को सरकार को घेरने के लिए एक बड़ा मुद्दा तो दे ही दिया है।