उत्तराखंड कोविड संक्रमण रोकने में प्रदेश सरकार असमर्थ गांव गांव तक पहुंचा संक्रमण स्थिति चिंताजनक- प्रीतम सिंह

उत्तराखंड कोविड संक्रमण रोकने में प्रदेश सरकार असमर्थ गांव गांव तक पहुंचा संक्रमण स्थिति चिंताजनक- प्रीतम सिंह

abpindianews, उत्तराखंड में कोविड मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, प्रदेश में कोरोना से सैकड़ों लोगों की मौत भी हो रही है। विपक्ष के कई नेता कोविड के समय में सरकार की कार्य शैली पर सवाल उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रदेश के कई जिलों में कोविड मरीज़ों को अस्पताल में ऑक्सीजन बेड और वैलटिंटेर की सुविधा आसानी से उपलब्ध नहीं है। कोरोना से लड़ने में मरीजों को मदद करने वाली दवाईयों के साथ ही हॉस्पिटलों डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की काफी कमी है। हालांकि सरकार का दावा है कि की मरीज़ों के इलाज़ में जो भी जरूरी संसाधन है वह सरकार उपलब्ध करवा रही है।

वहीं प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को लेकर कांग्रेस भी लगातार सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है, खराब स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में कोंग्रेसी आज एक दिन के सांकेतिक उपवास पर देहरादून में बैठे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में देहरादून कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेसियो ने धरना प्रदर्शन किया, प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए किसी भी तरीके की कोई तैयारी नहीं की है, प्रदेश की जनता कोरोना की वजह से परेशान है, उनको इलाज़ नहीं मिल रहा है, इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण गांव-गांव तक पहुंच गया है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नही है, कांग्रेस सरकार को जगाने का काम कर रही है, ताकि लोगों की ज़िंदगियां बचाई जा सके।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share