प्रेम चंद अग्रवाल बिछवाएँगे यंहा सड़को का जाल

प्रेम चंद अग्रवाल बिछवाएँगे यंहा सड़को का जाल

ऋषिकेश।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला एवं श्यामपुर में लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।

यह जानकारी आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।

अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास से घर घर विकास की किरणें पहुंचाने का संकल्प व सबका साथ सबका विकास धरातल पर दिख रहा हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत किया है कि हरिपुर कला (प्रेम विहार कॉलोनी) कि लगभग 3 किलोमीटर की सड़कों का मरम्मत एवं सुधार कार्य एक करोड़ 40 लाख 38 हजार रुपये की लागत से किया जाना है

वहीं ग्राम सभा श्यामपुर में वार्ड संख्या 5 के अंतर्गत 3.5 किलोमीटर सड़क मार्गों का निर्माण कार्य एक करोड़ 54 लाख 27 हजार रुपए की लागत से होना है।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि हरिपुर कला एवं श्यामपुर क्षेत्र में लगभग 6.5 किलोमीटर सड़कों का निर्माण लगभग 3 करोड रुपए की लागत से किया जाना है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके क्षेत्र में आम आदमी को सड़क से जोड़कर हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी सड़क का पक्कीकरण का कार्य हो रहा है, जिससे हजारों लोग लाभांवित होंगे।

उन्होंने कहा कि सभी कच्ची सड़कों का शीघ्र पक्कीकरण हो जाएगा जिनसे लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखे जाने एवं लोगों से निर्माण कार्य में सहयोग करने की बात कही।

वहीं दूसरी ओर अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं एस्टीमेट के अनुरूप निर्धारित मानक व गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का इस्तेमाल हो।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share