श्री गुघाल मंदिर ज्वालापुर में पधारे संतों को भोजन प्रसाद कराते पंचायती धड़ा फिरेडियल के पदाधिकारी

abpindianews, हरिद्वार – गुघाल मंदिर ज्वालापुर मैं पहुंचे विभिन्न अखाड़ों के संतों को भोजन प्रसाद वितरण करते पंचायती धड़ा फिरेडियल के पदाधिकारी। पंचायती धड़ा फिरेडियन के पदाधिकारियों द्वारा मिली जानकारी अनुसार मंदिर परिसर में पधारे सभी संतो एवं महापुरुषों का आज रात्रि का भोजन प्रसाद एवं भजन कीर्तन श्री रघुनाथ जी के मंदिर में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संतों की सेवा एवं आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।