दिल्ली के बाद झारखंड में नेशनल स्तर की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शशांक शर्मा ने किया हरिद्वार और प्रदेश का नाम रोशन
abpindianews, हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार का युवा देश में हरिद्वार का परचम लहरा रहा है। हरिद्वार के शारदा नगर रहने वाले अजय शर्मा के 18 साल के शशांक ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान एवं कई मेडल जीतकर ना केवल हरिद्वार बल्कि उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया है। शशांक ने हाल ही में दिल्ली और झारखंड में नेशनल स्तर की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी और पदक जीते है।
https://youtube.com/shorts/En8nrhO-Tuk
आपको बता दे कि हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के शारदा नगर में रहने वाले ओर भेल में कार्यरत अजय शर्मा ओर शीतल शर्मा का 18 वर्षीय शशांक शर्मा देश-दुनिया मे अपने परिवार के साथ साथ हरिद्वार ओर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहा है शशांक को बचपन से ही जिम जाने का शौक रहा जहाँ से उसने एशिया और वर्ल्ड में होने वाली पॉवर लिफ्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना। जिसके लिए शशांक देहरादून के किंग जिम में अपने कोच ओर रोल मॉडल अर्जुन गुलाटी से कोचिंग ली। जहाँ से तैयारी कर उसने पहले राज्य स्तर पर कई पदक जीते जिसके बाद यह क्रम चलता रहा जहां शशांक ने 2020 में दिल्ली पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही इस वर्ष झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ना केवल हिस्सा लिए बल्कि वहाँ अभी शशांक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शशांक ने बताया कि वह आगे चल कर पॉवर लिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते है। शशांक अपने सफलता के पीछे अपने परिवार, मित्र और अपने कोच के मार्गदर्शन और मेहनत को मानते है जिन्होंने उसे हल पल आगे बढ़ने की प्रेणना दी है।