पूनम भगत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
abpindianews, देहरादून– उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम भगत की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। पूनम भगत पर लगे आरोपों के बाद उनकी पार्टी ने भी उनसे पीछा छुड़ा लिया है।उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
राविवार को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में उनके खिकाफ यह फरमान सुनाया गया। पार्टी मुख्यालय से जारी रिलीज के अनुसार उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा पार्टी की प्रदेश सचिव पूनम भगत पर लगे आरोपों को दृश्टिगत रखते हुए उनकी पार्टी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी ने बताया कि पूनम भगत पर लगे आरोपों तथा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के परिपेक्ष में पार्टी नेतृत्व द्वारा तत्काल प्रभाव से उनकी सदस्यता निलम्बित करने का निर्णय लिया गया है।