उत्तराखंड भाजयुमो के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को युवक की आत्महत्या और उससे ठगी के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,

उत्तराखंड भाजयुमो के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को युवक की आत्महत्या और उससे ठगी के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,
देहरादून: गुरुवार को आत्महत्या से जुड़ा एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया। जिसमें युवक ने पहले वीडियो बनाकर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली पर बार बार पैसे ठगने का आरोप लगाया और फिर सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया।देहरादून टैक्सी सेवा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के कोठारी मोहल्ला निवासी जितेंद्र नेगी (मूल निवासी तलसारी, पो. गिरगांव, जनपद पौड़ी) ने कल श्रीनगर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो में जितेंद्र नेगी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता हिमांशु चमोली ने उससे करोड़ों रुपए की ठगी की, जिससे परेशान होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा।
ठगी के आरोपों का पूरा विवरण-
मृतक जितेंद्र नेगी ने अपने वीडियो में किया दावा।
– हिमांशु चमोली ने उससे समय-समय पर लाखों रुपए के मोबाइल फोन अपनी पत्नी और भाई के नाम पर लिए।
– जमीन दिलाने के नाम पर भी उससे लाखों रुपए ऐंठे गए।
– एक न्यूज चैनल/पोर्टल शुरू करने, ऑफिस खोलने का झांसा देकर भी उससे बड़ी रकम वसूली गई।
– मुख्यमंत्री के ओएसडी के नाम से पैसे मांगे।
– हिमांशु, उसकी पत्नी, छोटे भाई के लिए फोन दिए।
-केदारनाथ यात्रा के लिए 05 से 07 लाख रुपये खर्च करवाए।
जितेंद्र ने वीडियो में कहा कि कुल मिलाकर 57 लाख रुपए से अधिक की ठगी उसके साथ की गई और जब उसने रकम लौटाने की मांग की तो भाजपा नेता ने साफ इंकार कर दिया। इसी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने का फैसला कर रहा है। वह बर्बाद हो चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के अनुसार हिमांशु चमोली को श्रीनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के बाद जितेंद्र नेगी का डोईवाला स्थित घर बंद मिला। परिजन श्रीनगर रवाना हो चुके हैं। मोहल्ले में मातम का माहौल है और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।