चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर पुरे देश में खुशी की लहर, पीएम मोदी ने दी बधाई,,

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर पुरे देश में खुशी की लहर, पीएम मोदी ने दी बधाई,,,
दुबई: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया. फाइनल मैच में चेज करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग की.
भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई नेताओं ने बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम. ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा किया. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 252 रनों का टारगेट 49 ओवर में चेज कर लिया.
रोहित शर्मा का बतौर कप्तान 9 माह में ही ये दूसरा ICC खिताब है. उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था. रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाए. रन चेज में श्रेयस का 48 रनों का, केएल राहुल 34 रन और अक्षर पटेल का 29 रन का अहम रोल रहा.कुलदीप यादव का गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा, यादव ने 2 ओवर में लगातार दो विकेट लेकर मैच इंडिया के पाले में लाकर खड़ा कर दिया. कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड की टीम में सबसे ज्यादा 63 रन डेरिल मिचेल ने बनाए.