युवती ने लगाई गंग नहर में छलांग बचाने के लिए कूदे 3 लोगों में से एक महिला सहित लापता
abpindianews, पिरान कलियर– धनौरी-कलियर के बीच एक युवती अचानक गंगनहर में कूद गई। किशोरी को गंगनहर में डूबता देख वहां से गुजर रहे तीन युवक उसे बचाने के लिए गंगनहर में कूदे। वही दौलतपुर निवासी धर्म गिरी ने काफी मशक्कत के बाद दो युवकों को सकुशल गंगनहर से बाहर निकाल लिया लेकिन एक अन्य एक युवक पानी के तेज बहाव के साथ बह गया।
धनौरी-कलियर के बीच गंगनहर पर एक युवती ने अचानक ही गंगनहर में छलांग लगा दी। आस-पास के लोगों ने उसे देख लिया और बचाव के लिए भागे। किशोरी को गंगनहर में डूबता देख वहां से गुजर रहे तीन युवक उसे बचाने के लिए नहर में कूदे। परंतु वह तीनों युवक भी पानी के तेज बहाव में बहने लगे। लोगों ने शोर मचाया तो पास से गुजर रहे दौलतपुर निवासी धर्म गिरी ने भी नहर में छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद दो युवकों को बचा कर बाहर ले आया लेकिन एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है धर्म गिरी अन्य युवक के साथ किशोरी को बचाने का प्रयास करता रहा, लेकिन बाद में वह दोनों गायब हो गए। डूबकर लापता हुए युवक और युवती की अभी पहचान नही हुई हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस डूबकर लापता हुई युवती और युवक की पहचान का प्रयास कर रही हैं। थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि गंगनहर मे डूबकर लापता हुई युवती ओर युवक के नाम पते के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इस संबंध में अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। इस संबंध में लोगों से जानकारी की जा रही हैं।