देश में निरंतर पेट्रोल एवं रसोई गैस के बढ़ते मूल्यों को लेकर कांग्रेस सड़क पर
abpindianews, रुड़की– देश में निरंतर बढ़ती महंगाई उस पर केंद्र सरकार द्वारा लगातार गैस सिलेंडर की बढाई जा रही कीमतों के विरोध में रुड़की-लक्सर मार्ग पर मार्च माह के पहले दिन गैस सिलेंडर पर 25 रुपये बढ़ाये जाने के विरोध में सिलेंडर हाथों में लेकर प्रदर्शन किया गया।
सरकार द्वारा रसोई गैस पर बढ़े मूल्यों को लेकर खानपुर विधानसभा के ग्राम ढंडेरा में पीसीसी सदस्य उदय सिंह पुंडीर के नेतृत्व में सिलेंडर लेकर सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि फरवरी माह में भाजपा की केन्द्र सरकार ने 100 रुपये बढ़ाये थे लेकिन मार्च माह के पहले दिन इस निक्कमी सरकार ने 25 रुपए बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है। पेट्रोल, डीजल के दाम रोजाना आसमान छूते जा रहे है। लेकिन सरकार महंगाई को कम करना तो दूर इस को कम करने पर भी विचार नही कर रही है।
इस अवसर पर रियाज पुंडीर जिला महासचिव जिला किसान कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, ने कहा कि यह सरकार उधोपतियो की सरकार है इस सरकार का आम आदमी से कोई सरोकार नही है उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार महंगाई को मुद्दा बनाकर ही सत्ता में आई थी और आज यह अपने वादे से मुकर कर महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचाने का काम कर रही है। आम आदमी की रसोई पर इस सरकार द्वारा सीधा प्रहार किया जा रहा है। पूर्व प्रदेश संयोजक एस सी विभाग कांग्रेस कमेटी जसविंदर सिंह एडवोकेट ने कहा कि उज्ज्वला योजना के दौरान गरीब लोग को जो निःशुल्क सिलेंडर बांटे गये थे वह आज घर के कोने में रखे है। आज गरीब आदमी इतनी महंगाई में कैसे सिलेंडर का उपयोग कर पायेगा। आज सरकार ने सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बिल्कुल खत्म कर दी है वंही सिलेंडर आज आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है।
सरकार देश के चंद मुट्ठी भर उधोगपतियो के विकास के लिये काम कर रही है न कि जनता के विकास के लिये। इस अवसर पर दिवेश शर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, अनिल पुंडीर, भूपेंद्र सिंह धीमान जिला महामंत्री, किसान कांग्रेस, लवी त्यागी, सुभाष, राकेश, कर्ण, राधेलाल, नरेश सिंह,राव साजिद, तबरेज, हर्ष , विपिन, लहरी समेत सेकड़ो लोग मौजूद थे।