उत्तराखंड पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते विपक्ष के सारे विधायक विधानसभा सत्र में आज साइकलों से पहुंचे

उत्तराखंड पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते विपक्ष के सारे विधायक विधानसभा सत्र में आज साइकलों से पहुंचे

ABP इंडिया न्यूज, देहरादूनउत्तराखंड विधानसभा चुनाव के चंद महीने रह गए हैं। इन चंद माह से पहले विपक्ष वोटर को रिझाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है विपक्ष यानी के कांग्रेस हर वह पल अपना बना लेना चाहती है जिससे उसको कहीं ना कहीं फायदा हो। विपक्ष को कहि ना कहि डर भी सता रहा है। इस लिए कांग्रेस उत्तराखंड में नए नए फार्मूले अपना रही है।

अभी चंद रोज पूर्व ही कांग्रेस ने जय श्री श्री राम की जगह जय गणेश का नारा देकर विवादों का दामन थाम लिया था। कांग्रेस अपना अंदरूनी कलह ही खत्म नहीं कर पा रही लेकिन सरकार को टारगेट करने से भी कहीं पीछे नहीं हट रही है। आजकल विधानसभा सत्र चल रहा है। कांग्रेस के विधायक कभी विधानसभा के अंदर धरने पर तो कभी बाहर ऐसे ही लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं।

इसी के चलते विधानसभा सत्र के आज चौथे दिन जब विपक्ष यानी कांग्रेस के विधायक विधायकों ने एक नया तरीका निकाला और आज सारे विधायक साइकलों से विधानसभा पहुंचे। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन है आपको बता दे कि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में विपक्ष विधायक साइकिल से विधानसभा आये साथ ही नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही पेट्रोल ,डीजल ,गैस के दाम आसमान छू रहे है गरीब व्यक्ति महंगाई की मार झेल रहा है।

विपक्ष आज महंगाई के विरोध में साइकिल से विधानसभा पहुंचा साथ ही आज महंगाई के मुद्दे पर भी सदन में विपक्ष चर्चा करेगा आपको बता दे कि नियम 310 के तहत सदन मे चर्चा की माँग करेगा।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share