पूरे लाव लश्कर एवं शानो शौकत के साथ निकली जूना अग्नि एवं किन्नर अखाड़ा की पेशवाई, देखें संलग्न वीडियो

abpindianews, हरिद्वार आज ज्वालापुर पंचायती धड़ा फिरेडियान से जूना अग्नि एवं किन्नर अखाड़े की निकली पेशवाई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज निकली शोभायात्रा पूर्व में निकली शोभायात्रा से विशाल थी। आज शोभायात्रा में कई दुर्लभ साधु महात्माओं के दर्शनों के साथ-साथ पहली बार निकली किन्नर अखाड़ा की पेशवाई देखते ही बन रही थी । पेशवाई में हेलीकॉप्टर द्वारा साधु महात्माओं एवं श्रद्धालुओं पर पुष्पों की भरमार बारिश की गई। शोभायात्रा के कुछ दुर्लभ दृश्यों का सजीव चित्रण देखने हेतु संलग्न वीडियो का अवलोकन करें,,,
1
5