महाकुंभ हरिद्वार में आज निरंजनी ओर आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर की निकली पेशवाई
abpindianews, हरिद्वार– कुंभ की तैयारियो मे आज निरंजनी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर की पेशवाई निकाली गई। जो कनखल आधशक्ति आश्रम से शुरू होकर दक्षिण काली मंदिर पर समाप्त होगी।
शुक्रवार को निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ओर आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी का छावनी प्रवेश हुआ। जिससे पहले दोनों ही आचार्य महामंडलेश्वर की नगर पेशवाई निकाली गई। इस दौरान निरंजनी अखाड़े के सचिव और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पूरी ने कहा कि अखाड़े की परंपरा के अनुसार आज निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर की पेशवाई निकाली जा रही है पेशवाई के साथ आचार्य महामंडलेश्वर मेला छावनी में प्रवेश करेंगे। वही पेशवाई के दौरान अखाड़े सचिव रामरतन गिरी ने बताया कि आज निरंजनी ओर आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वरो की पेशवाई बड़े ही धूम धाम के साथ निकाली जा रही है जिसके साथ ही दोनों आचार्य महामंडलेश्वर कुम्भ मेला छावनी में प्रवेश करेंगे।