पेशवाई – आज 10:00 बजे नहीं 3:00 बजे निकलेगी जूना,आह्वान एवं किन्नर अखाड़ा की पेशवाई
abpindianews, हरिद्वार – हरिद्वार महाकुंभ 2021 के आगाज में आज ज्वालापुर पांडे वाली से 10:00 बजे नहीं 3:00 बजे निकलेगी
जूना आवाहन एवं किन्नर अखाड़ा की पेशवाई!
एक दैनिक समाचार पत्र में पेशवाई की शुरुआत को लेकर दिए गए गलत समय के चलते स्थानीय जनता एवं श्रद्धालुओं में भारी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सुबह 9:30 बजे से ही श्रद्धालु एवं स्थानीय जनता पेशवाई को देखने के लिए सड़कों पर आ गई थी परंतु वहां पहुंचकर पेशवाई के समय की सही जानकारी मिलने पर वह लोग वापस हो गए।
पंचायती धड़ा फिरडियान ग्राउंड में धूमधाम से चल रही है।पेशवाई की तैयारियां होली आज पूरे विधि विधान एवं शानो शौकत के साथ निकलेगी 3:00 बजे अखाड़ों की पेशवाई। पेशवाई की चल रही तैयारियों का संलग्न छाया चित्र
स्थानीय जनता एवं श्रद्धालुओं में है भारी उत्साह लाखों की संख्या में लोग दर्शन करेंगे आज निकलने वाली शाही पेशवाई का!
A
B
C
D
E
F
G