महाकुंभ हरिद्वार कल श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की निकलने वाली पेशवाई में होंगे लघु भारत के दर्शन
abpindianews, हरिद्वार– महाकुंभ की तैयारियों में श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई कल रविवार को सुबह 9 बजे भूपतवाला से शुरू होगी! पेशवाई दूधाधारी चौक, भीमगोड़ा हर की पैड़ी, अपर रोड रेलवे रोड, शिव मूर्ति, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक, महात्मा गांधी मार्ग ,बंगाली मोड़ ,पहाड़ी बाजार ,महानंद मिशन कनखल चौक, दक्षेश्वर महादेव मंदिर रोड होली मोहल्ला चौक होते हुए दक्षेश्वर महादेव मंदिर के समीप अखाड़े की छावनी में समाप्त होगी। इसकी तैयारी व्यापक स्तर पर की जा रही है। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। पेशवाई का नेतृत्व अखाड़ा के श्री महंत स्वामी महेश्वर दास जी करेंगे पेशवाई के आगे सबसे पहले श्री गणेश जी की प्रतिमा का विग्रह चलेगा, उसके बाद श्री पंचायती उदासीन अखाड़ा के भगवान श्री चंद्र आचार्य महाराज का विग्रह झांकी के रूप में चलेगा और उसके बाद अखाड़ा के संस्थापक सिद्ध योगी बाबा प्रीतम दास जी का विग्रह चलेगा।
श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा के कोठारी महन्त दामोदर दास ने बताया कि झांकी में भारत के सभी राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां दिखाई देंगी। केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री चारों धाम के दर्शन होंगे। इसके अलावा पंजाब हरियाणा उत्तराखंड पूर्वोत्तर भारत महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक पेशवाई में दिखाई देंगी। इस तरह कल निकलने वाली पेशवाई में आपको लघु भारत के दर्शन होंगे नृत्य करते हुए पंजाब के भांगड़ा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। प्राप्त जानकारीनुसार 101 ट्रैक्टर ट्रॉली में स्वर्ण जड़ित आसनों में अखाड़े के श्री महंत महामंडलेश्वर महंत विराजमान होंगे इस पेशवाई की सभी तैयारियां कर ली गई हैं।