उत्तराखंड में शिक्षा विभाग से आई बड़ी खबर, कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के आदेश जारी,,,,,

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग से आई बड़ी खबर, कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के आदेश जारी,,,,,
देहरादून: विषय-सत्र 2025-26 के कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के आदेश
उपरोक्त विषयक, अवगत कराना है कि विद्यालयों में वर्तमान शिक्षा सत्र 2025-26 में कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में पंजीकृत सभी छात्र/छात्राओं का पंजीकरण किया जाना है। सूव्य है कि इस पंजीकरण डाटा का प्रयोग वर्ष 2027 की कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परिषदीय (बोर्ड) परीक्षा के लिए किया जाएगा। अतः वर्तमान सत्र 2025-26 में कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में संस्थागत छात्र/छात्रा के रूप में अध्ययनरत् समस्त छात्र/छात्राओं का पंजीकरण ऑनलाइन किया जायेगा।
कक्षा 09 व कक्षा 11 में पंजीकरण हेतु निम्नवत प्रक्रिया का पालन करें:-
वर्ष 2025-26 के कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में पंजीकृत छात्र/छात्राओं का पंजीकरणः-
सुनिश्चित करें कि विद्यालय में स्वीकृत कक्षाओं के अनुसार निम्न कक्षाओं के छात्र/छात्राओं के पंजीकरण की कार्यवाही इस वर्ष अनिवार्यतः की जायेगीः-
> इस सत्र में विद्यालय की कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र-छात्राएं।
> विगत सत्र में कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में अनुत्तीर्ण होने के पश्चात् इस सत्र में विद्यालय की कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में पुनः प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र-छात्राएं (भले ही उनका पूर्व में पंजीकरण हुआ है)।
> पंजीकरण शुल्क की दर प्रति छात्र-छात्र रू0 10.00 (दस रूपये मात्र) होगी। परिषद् द्वारा पंजीकरण शुल्क राजकोष में जमा करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गयी है। निर्धारित अन्तिम तिथि के पश्चात् किसी भी दशा में कोई शुल्क जमा करने की अनुमति नहीं होगी।
परिषद द्वारा निर्धारित अन्तिम तिथि तक जितने छात्रों का पंजीकरण शुल्क चालान द्वारा राजकोष में जमा किया गया है, केवल उतने ही छात्रों के पंजीकरण आवेदन-पत्र भरे जा सकेंगे।
कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में इस वर्ष व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का पंजीकरण आगामी वर्ष की कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परिषदीय परीक्षा के समय किया जाएगा।
आगामी वर्ष 2026-27 में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में व्यक्तिगत एवं अन्य बोर्डों से आने वाले परीक्षार्थियों को छोड़कर अन्य किसी भी छात्र-छात्रा का पंजीकरण नहीं किया जायेगा। अतः विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनिश्चित करेंगे कि इस वर्ष विद्यालय में कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण कर लिया जाय।
ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया हेतु पृथक से निर्देश जारी किये जायेंगे।