प्रदेश में बढ़ते करोना संक्रमण के बावजूद भी सरकार ने बदला अपना आदेश। प्रदेश में आज से खुलेंगे सभी सरकारी कार्यालय
abpindianews, हरिद्वार – प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सभी कार्यालय दिनांक 1 मई तक बंद करने के आदेश को वापस ले लिया है उत्तराखंड में अब सभी सरकारी कार्यालय आज से ही खोले जाएंगे।
गौरतलब है प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी सरकारी कार्यालय पिछले एक सप्ताह से बंद है।
सरकार ने इन कार्यालयों को 1 मई तक बंद रखने का आदेश बुुुधवार को ही जारी किया था, मगर बुुुधवार रात ही सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया। अब उत्तराखंड में सभी कार्यालय आज से ही खुल जाएंगे। 50 प्रतिशत कर्मचारियों के रोटेशन पर ही कार्यालय खोलने के आदेश है। 55 साल से ऊपर वाले कर्मचारी कार्यालय नही आएंगे, बल्कि वो घर से ही अपना सारा काम करेंगे। दिव्यांग कर्मचारियों को भी घर रहने के आदेश है। अति आवश्यक काम आने पर ही इन कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जा सकेगा।