हरिद्वार: सड़क सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा चण्डी चौक चौराहे पर यातायात में बाधा बन रहे हाईमास्ट विद्युत पोल को हटा दिया गया है। यह कार्रवाई जिला सड़क सुरक्षा समिति की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर की गई।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 पर हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित यह हाईमास्ट पोल लगातार यातायात को प्रभावित कर रहा था, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा एवं श्रीमती नेहा झा द्वारा निरीक्षण के दौरान इस पोल को चिन्हित करते हुए हटाने के निर्देश दिए गए थे।

निर्देशों का त्वरित अनुपालन करते हुए एनएचएआई रुड़की के साइट इंजीनियर नवीन सिंह रावत के नेतृत्व में यातायात पुलिस, नगर निगम एवं अन्य विभागों के सहयोग से चण्डी चौक से हाईमास्ट लाइट पोल को हटाया गया। साथ ही पोल की फाउंडेशन को भी हटाकर सड़क को समतल (स्मूथ) करने के निर्देश दिए गए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
इसके अतिरिक्त चण्डी चौक चौराहे पर बनी रोटरी के चारों ओर लगे पोस्टर व बैनर भी पेट्रोलिंग टीम द्वारा हटाए गए। इस कार्रवाई के बाद अब चण्डी चौक पर यातायात का संचालन निर्बाध रूप से हो रहा है और दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी काफी हद तक कम हो गई हैं।

