सन्यासी अखाड़ो द्वारा कुम्भ क्षेत्र में जमीन की मांग पर उत्तराखंड मुख्य सचिव ने कोविड की गाइड लाइन का कारण बताते हुए जताई असमर्थता
abpindianews, हरिद्वार– सरकार द्वारा कुम्भ 2021में बैरागियों को जमीन आवंटन शुरू किए जाने के बाद सन्यासी अखाड़ो द्वारा भी कुम्भ क्षेत्र में जमीन की मांग की गई थी जिस पर आज हरिद्वार आये उत्तराखंड के मुख्य सचिव कोविड की गाइड लाइन के कारण असमर्थता जताई है।
प्रदेश सरकार में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद सरकार ने मेला प्राधिकरण को आदेश जारी किए थे कि बैरागी अखाड़ो को कुम्भ में जमीन आवंटन का कार्य जल्द से जल्द किया जाए जिस पर कार्य शुरू भी हो गये। तभी सन्यासी अखाड़ो ने भी कुम्भ क्षेत्र में अपने संतो के लिए जमीन दिए जाने की मांग की थी, जिस पर उन्होंने मेला प्राधिकरण को उस समय एक दिन का समय भी दिए था।
आज हरिद्वार दौरे पर रहे उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने केंद्र सरकार ओर उच्च न्यायालय द्वारा कोविड के नियमो के कारण कुम्भ को सूक्ष्म किये जाने के कारण फिलहाल की स्थिति में सन्यासी अखाड़ो को कुम्भ क्षेत्र में जमीन दिए जाने में असमर्थता जताते हुए कहा कि जिस प्रकार देश मे कोविड का संक्रमण काल चल रहा है इसलिए सन्यासी अखाड़ो की जमीन देना संभव नही है। यहाँ उन्होंने हरिद्वार के व्यापारियों और संतो से अपील करी की वे कोविड का वैक्सिनेशन जरूर कराए।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने हरिद्वार पहुंचकर कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान वो महिलाओं के चेंजिंग रूप की कम व्यवस्था पर नाराज भी दिखे। उन्होंने चेंजिंग रूम की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए।