उत्तराखंड पांचो सीटो पर बीजेपी की लगभग तयजीत पर महाकाली अन्नपूर्णा तीर्थ धाम मठ से स्वामी दीप्तानंद महाराज ने दी अग्रिम शभकामनाएं,,,,,,
उत्तराखंड पांचो सीटो पर बीजेपी की लगभग तयजीत पर महाकाली अन्नपूर्णा तीर्थ धाम मठ से स्वामी दीप्तानंद महाराज ने दी अग्रिम शभकामनाएं,,,,,,
हरिद्वार – महाकाली अन्नपूर्णा तीर्थ धाम मठ मंदिर ग्राम पीली पराव हरिद्वार से विधायक प्रत्याशी समय देखते हुऐ स्वामी दीप्तानंद महाराज ने ढेर सारी शुभकामनाएं के साथ बधाई देते हुए कहे की भाजपा पर विश्वास आम जनता की टिक चुकी है और वह ऐसे ही टिका रहे बीजेपी सांसद और विधायक मिलकर संपूर्ण उत्तराखंड का विकास को लेकर आगे बढ़ते रहें और राजनीति के दौर फिक्स होती रहे समाज के कल्याण के लिए जनता जनार्दन नेता को चुनने के लिए स्वतंत्र रहे वैसे विश्वास बनाए रखें और विकास करते रहें सभी सांसद को बधाई देते हुए मां गंगा से प्रार्थना करते हुए उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए महाराज स्वामी दीप्तानंद जी पुनः बधाई दिए बोले की ये भाजपा के जीत नहीं अधिकार है।