हरिद्वार बहादराबाद से हुआ दूसरे दिन राम रथ यात्रा का आगाज, बहादराबाद, शिवालिक नगर, सिडकुल और ज्वालापुर में राम भक्तो ने की पुष्प वर्षा मनाया उत्सव,,,,,,

हरिद्वार बहादराबाद से हुआ दूसरे दिन राम रथ यात्रा का आगाज, बहादराबाद, शिवालिक नगर, सिडकुल और ज्वालापुर में राम भक्तो ने की पुष्प वर्षा मनाया उत्सव,,,,,,

हरिद्वार बहादराबाद से हुआ दूसरे दिन राम रथ यात्रा का आगाज, बहादराबाद, शिवालिक नगर, सिडकुल और ज्वालापुर में राम भक्तो ने की पुष्प वर्षा मनाया उत्सव,,,,,,

 

हरिद्वार- विचार जागृति मंच एवं विश्व हिंदू सनातन धर्म ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीराम रथ यात्रा दूसरे दिन बहादराबाद काली मंदिर से झांकी, बैंड बाजे, डीजे और सुंदर राम दरबार के साथ के प्रारंभ हुई और माननीय विधायक आदेश चौहान की घर की बाहर से निकलकर बहादराबाद मुख्य बाजारों से होते हुए पृथ्वीराज चौहान चौराहे पर पहुंची। मात्र बाद में दाताराम चौहान और जसवंत चौहान ने श्री राम रथ यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया। दाता राम चौहान चौहान ने कहा कि वर्षों की प्रतिक्षा के बाद श्रीराम लला मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। समस्त भारतवासियों के लिए यह ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि श्री राम रथ यात्रा द्वारा सनातन प्रेमियों में उत्साह का माहौल जागृत हो रहा है। और यह सभी देशवासियों के लिए भारी उत्सव मनाने का समय है।

रामकृष्ण पुरम कॉलोनी पहुंची जहां कॉलोनीवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रामकृष्ण पुरम कॉलोनी के अध्यक्ष विशाल चौहान ने रथ में सवार प्रभु श्री राम लक्ष्मण की आरती कर यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया।

राम रथ यात्रा में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत मुरली दास महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम का नाम मात्र लेने से ही व्यक्ति का जीवन भवसागर से पार हो जाता है। श्रीराम मंदिर के निर्माण से भारतीय संस्कृति की आत्मा पुनर्जीवित हुई है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होने जा रहा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम धर्म की पताका को विश्व भर में फहराएगा। पूरे विश्व में सनातन का डंका बजेगा। वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु के रूप में समस्त विश्व का मार्गदर्शन करेगा।

आर के पुरम से निकलकर शिवालिक नगर में  कई जगह श्री राम रथ यात्रा का फुल बरसाकर स्वागत किया।

शिवालिक नगर से निकलकर राम रथ यात्रा सिडकुल एक्मस ड्रग्स पहुंची जहां संदीप जैन  (मैनेजिंग डायरेक्टर) ने सपत्नी विधिवत् अयोध्या जाने वाले गंगाजल को पालकी से उतारकर सर पर ले जाकर अपने कैंपस में स्थापित किया जहां से पूजा अर्चना एवं हजारों व्यक्तियों के दर्शन उपरांत इसे अयोध्या भेजा जाएगा।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=258417730460903&id=100006424979097&mibextid=Nif5oz

सिडकुल से निकलकर श्री राम रथ यात्रा पांडे वाला ज्वालापुर पहुंची हजारों राम भक्तों ने रामरथ यात्रा का भारी स्वागत पूजा आरती कर पांडे वाला, अनिल खुदाना, लक्ष्मी चंद पुरोहित धर्मशाला से निकालकर मुख्य बाजार से होते हुए ज्वालापुर राम चौक पहुंची जहां ओम प्रकाश जमदग्नि (वरिष्ठ नेता बीजेपी) ने राम रथ यात्रा को संपूर्ण करवाया। उन्होंने श्री रामरथ यात्रा की पूरी टीम को इतनी बड़ी और भव्य शोभायात्रा को निकालने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि 500 सालों की कड़ी तपस्या और हजारों बलिदानों के बाद आज यह शुभ घड़ी आई है कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बनकर तैयार है और हम सब वह सौभाग्य साली लोग हैं जो इस दुर्लभ एवं ऐतिहासिक पाल के साक्षी बनने जा रहे हैं। यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।

विचार जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि श्रीराम रथ यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक सनातन प्रेमी के हृदय में श्रीराम नाम की ज्योति को जागृत करना है। भारत में जो सनातन का कार्य करेगा वहीं लोगों के हृदय पर राज करेगा,

श्री राम रथ यात्रा बीएचईएल मार्ग से होकर ज्वालापुर श्रीराम चौक पर संपन्न हुई इस दौरान बहादराबाद से ज्वालापुर तक रथ यात्रा का स्वागत करने वालों मे मुख्यरूप से दाता राम चौहान, जसवंत चौहान,नीरज प्रधान, धर्मेंद्र विश्नोई, रंजीत टीबरीवाल, अजवीर तोमर, रूपलाल यादव, मनोज द्विवेदी, विनय शंकधर,रंजीत निगम, मनोज धीमान, मिक्का चौहान, अतुल राय आदि ने किया, इस दौरान रथ यात्रा में कमेटी से अध्यक्ष सुधीर शर्मा (पत्रकार), महामंत्री विशाल गर्ग, कोषाध्यक्ष गौरव चक्रपाणी ,उपाध्यक्ष रजत अग्रवाल,संगठन मंत्री अनिल शर्मा, सदस्य सुदेश रावत, अभिषेक भारद्वाज, शोभित भारद्वाज, मनोज चौहान आदि शामिल रहे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share