हरिद्वार यज्ञेश्वर धाम में विचार जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के माननीय सदस्यों का किया गया स्वागत एवं सम्मान,,,,,
हरिद्वार यज्ञेश्वर धाम में विचार जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के माननीय सदस्यों का किया गया स्वागत एवं सम्मान,,,,,
हरिद्वार -हरिद्वार यज्ञेश्वर धाम में विचार जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के माननीय सदस्यों का किया गया स्वागत एवं सम्मान।पीढ़ियों के बीच बढ़ती दूरी ,,संस्कार विहीनता का दौर,, घर-घर में कलह, नशे की गिरफ्त में आती युवा पीढ़ी ,आदि सहित अन्य कई सामाजिक बुराइयों एवं बढ़ते अपराधों पर कैसे अंकुश लगे ,,,,समाज में आपसी समरसता का माहौल कैसे बन सके इन्हीं तमाम बिंदुओं को लेकर विचार जागृति मंच ने बार एसोसिएशन के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग को कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया तथा आग्रह किया की समाज में बेहतर बदलाव की बयार को पुन:स्थापित करने में विचार जागृति मंच द्वारा तैयार किये जा रहे सोशल मीडिया कार्यक्रम में अपने अनुभव का लाभ दें, जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्यों ने इस अच्छे काम के लिए अपने अनुभवों द्वारा विचार जागृति मंच को सहयोग देने को एक गौरव का विषय बताया,, हरिद्वार बायपास रोड स्थित यज्ञेश्वर धाम में विचार जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन
के अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा बाली,सचिव अनुराग चौधरी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन चंद्र त्रिवेदी ,एवं लोकेश कुमार दक्ष,, आए व्यय निरीक्षक रजत जैन,, संदीप कुमार सत्पुरिया सह सचिव ,,कोषाध्यक्ष अधिवक्ता अमित कश्यप सहित नितिन कश्यप , संदीप कुमार ,निशांत इब्राहिम ,,नीरज कुमार ,हरीश सैनी ,अभिषेक भारद्वाज ,कुलदीप सिंह, अनिरुद्ध शर्मा आदि कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ताओं का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया,,, विचार जागृति मंच के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा,,अध्यक्ष सुधीर शर्मा , वरिष्ठ महामंत्री डॉक्टर विशाल गर्ग,,उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नाचीज, संयोजक अरविंद शर्मा एडवोकेट ,,विधिक सलाहकार रवि भूषण चावला एडवोकेट तथा मीडिया प्रभारी गौरव चक्रपाणी एवं युवा
नेतृत्व अभिषेक भारद्वाज , शोभित भारद्वाज तथा विशेष सहयोगी विश्वास सक्सेना जी द्वारा तमाम अतिथियों का माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र ओढ़कर सम्मान किया गया।
साथ ही आग्रह किया गया की समाज में व्याप्त बुराइयों को बहुत करीब से महसूस करने वाला एक विशेष अधिवक्ता वर्ग न्यायिक स्तंभ की रीढ़ माना जाता है।जिनके अनुभव के आधार पर विचार जागृति मंच ऐसे कार्यक्रम तैयार करना चाह रहा है जो सोशल मीडिया पर आने वाली पीढ़ी व वर्तमान युवा पीढ़ी के काम आ सके तथा समाज में व्याप्त बुराइयों पर विचार जागृति मंच द्वारा एक विशेष जन जागरण अभियान चलाया जा सके।
,,इस तरह के सहयोग की अपेक्षा को लेकर आयोजित संगोष्ठी में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा बाली सहित समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों ने आश्वासन दिया कि समाज में बदलाव की बयार के इस अभियान में पूरा अधिवक्ता वर्ग अपने अनुभवों का लाभ निश्चित रूप से विचार जागृति मंच के उन कार्यक्रमों को देगा जिन्हें वह सामाजिक चैनल प्रतिबिंब में प्रसारित करने के लिए तैयार कर रहा है, कार्यक्रम को विश्व बंधु शर्मा वाली अध्यक्ष सहित महासचिव अनुराग चौधरी उपाध्यक्ष लोकेश कुमार दक्ष ,उपाध्यक्ष विपिन चंद्र त्रिवेदी कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक भारद्वाज सहित अन्य कईअधिवक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया साथ ही मंच के तमाम पदाधिकारियो ने जिला बार एसोसिएशन के इस सहयोगी आश्वासन के लिए उनका आभार प्रकट किया,, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विशाल गर्ग सहित सुधीर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया तथा अध्यक्षता योगेश्वर धाम के अधिष्ठाता स्वामी आत्म देव द्वारा की गई।