निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड देहरादून ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का नमन कर दी श्रद्धांजलि,,,,,
निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड देहरादून ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का नमन कर दी श्रद्धांजलि,,,,,
हरिद्वार- निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड देहरादून डा० नीरज सिंघल ने बुधवार को राजकीय पशु चिकित्सालय रुडकी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकास खण्ड बाहदराबाद में मोबाईल वेटरीनरी वैन 1962 का मॉक काल के माध्यम से पशुपालको तक पहुंचने वाली सुविधा उपलब्ध होने की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने रिऐक्शन टाईम का फैक्ट चैक करने पर पाई गई कमियों को दूर करने हेतु मैनेजमेन्ट को निर्देशित किया।
बुधवार को निदेशक डॉ नीरज सिंघल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एंव श्री लाल बहादुर शास्त्रीजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर उन्होंने विभागीय योजनाओ की समीक्षा की। उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभागीय योजनाओ का समीक्षा हेतु ग्राम रोहालकी, अहमदपुर ग्रन्ट, सहदेवपुर में स्थलीय निरीक्षण किया। जहां डा. उत्तम सिंह चौहान, बलजीत, दलजीत, अम्बरीश कुमार, राजीव, सलोख चन्द्र, धनराज, सतपाल, जंगबहादुर, मांगेराम आदि प्रगतिशील पशुपालको से वार्तालाप कर विभाग द्वारा दी जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने खुरपका मुहपका एंव लम्पी स्किन डिजिज के वैक्सीनेश की जानकारी भी ली गयी।
निदेशक द्वारा विभागीय अधिकारियो को 10 दिनो में लम्पी स्किन डिजिज टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु एंव3 एफ०एम०डी० टीकाकरण शतप्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड डा० नीरज सिंघल के साथ उपनिदेशक श्री मनीष शर्मा, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी जनपद हरिद्वार डा० अशोक कुमार, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी बहादराबाद डा० निशान्त सिंह सैनी, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी रुडकी डा० रोहित सिंह प०प्र०अ० श्री अमित कुमार, श्री धीरेन्द्र कुमार श्री अकुंश चौहान, श्री प्रवीण कुमार, श्री गजेन्द्र कुमार एंव अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।