उत्तराखंड आखिर आनन-फानन में क्यों बुलाई धामी ने कैबिनेट बैठक? कैबिनेट मीटिंग में कया हुए अहम फैसले,,,,,
उत्तराखंड आखिर आनन-फानन में क्यों बुलाई धामी ने कैबिनेट बैठक? कैबिनेट मीटिंग में क्या हुए अहम फैसले,,,,,
देहरादून- कल रात को धामी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कुछ अहम विषयों पर चर्चा हुई और फैसले भी लिए गए। लेकिन, सवाल यह है कि सरकार की ऐसी क्या मजबूरी थी कि कैबिनेट में मुख्यमंत्री धामी और मंत्री सौरभ बहुगुणा को वर्चुअली शामिल होना पड़ा। जबकि, दिल्ली से लौटने के मुख्यमंत्री देहरादून में ही थे।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के एक निर्देश के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एक अहम कैबिनेट बैठक सचिवालय में बुलाई। कैबिनेट बैठक में तीन अहम विषयों पर चर्चा हुई।
सबसे पहले वन विभाग के वर्क चार्ज कर्मचारियों के मामले में कैबिनेट के द्वारा सब कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उप समिति बनाने के लिए अधिकृत किया गया।
आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट में 24 सितंबर को वर्क चार्ज कर्मचारियों से जुड़े एक मामले में सुनवाई होनी है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट में 24 सितंबर को सरकार को कैबिनेट नोट के साथ प्रस्तुत होने के लिए निर्देशित किया है।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि चार धाम यात्रा थी फिर से अपने स्वरूप पर लौट रही है इसलिए यात्रा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए इस कैबिनेट बैठक में मंथन कियागया। साथ ही 16वें फाइनेंस कमिशन के उत्तराखंड में होने वाले दौरे को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।