उत्तराखंड में अब इस विभाग में 84 पदों पर जल्द नकलेगी भर्तिया,,,,, जानिए संलग्न पूरी खबर,,,,,,
उत्तराखंड में अब इस विभाग में 84 पदों पर जल्द नकलेगी भर्तिया,,,,, जानिए संलग्न पूरी खबर,,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही वन दरोगा की भर्ती शुरू होने जा रही है। वन महकमे ने 84 पदों का अधियाचन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) को भेज दिया है। वन विभाग में वन दरोगा, फॉरेस्ट गार्ड, डिप्टी रेंजर और रेंजर के करीब एक हजार से अधिक पद खाली चल।
रहे हैं। पिछले दिनों वनाग्नि के मामलों को देखते हुए भर्ती की मांग उठ रही है। वन विभाग की ओर से वन दरोगा यानी फॉरेस्टर के डेढ़ सौ में से 84 पदों पर भर्ती का अधियाचन आयोग को भेज दिया गया है।