3 किलोमीटर लंबी हाथी ऊंट और विशेष बैंड बाजों के साथ कल निकलेगी निरंजनी अखाड़े की पेशवाई- रविंद्र पुरी(सचिव)

3 किलोमीटर लंबी हाथी ऊंट और विशेष बैंड बाजों के साथ कल निकलेगी निरंजनी अखाड़े की पेशवाई- रविंद्र पुरी(सचिव)

abpindianews, हरिद्वार – कल बुधवार को निरंजनी अखाडे की पेशवाई हरिद्वार के एस एम जे एन पी जी कॉलेज से निकलकर शहर भ्रमण करते हुए निरंजनी अखाड़े में प्रवेश करेगी। निरंजनी अखाड़े की निकलने वाली पेशवाई के संबंध में अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने बताया कि निरंजनी अखाड़े की कल निकलने वाली पेशवाई बहुत ही भव्य होगी जिसको देखने के लिए शहर भर के लोग बाहर निकलेंगे उन्होंने बताया कि अखाड़े की पेशवाई की लंबाई करीबन 3 किलोमीटर तक रहेगी जिसमें 1000 के लगभग नागा सन्यासी सम्मिलित होंगे साथ ही अखाड़े के 50 से अधिक महामंडलेश्वर इस पेशवाई में मौजूद रहेंगे

महंत रविंद्र पुरी ने बताया अखाड़े की पेशवाई के लिए विशेष तौर पर नासिक से बैंड मंगाया गया है इसके अलावा पेशवाई में रामपुर से मंगाया गया हाथी भी विशेष आकर्षण का केंद्र है इसी के साथ पेशवाई के दौरान 5 ऊंट भी मौजूद रहेंगे जो शहर भर के बच्चों बुजुर्गों और युवाओं को अपनी और आकर्षित करेंगे उत्तराखंड की लोक संस्कृति की भी पेशवाई में झलक देखने को मिलेगी।

वही इस मौके पर निरंजनी अखाड़े के महंत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने बताया कि कल निकलने वाली अखाड़े की पेशवाई के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं उन्होंने बताया कि पेशवाई अखाड़े के लिए विशेष महत्व रखती है जिसमें अखाड़ा अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के साथ-साथ अपने धनबल का भी प्रदर्शन करता है उन्होंने बताया कि पेशवाई कुंभ के दौरान विशेष महत्व रखती है और कुंभ की पहचान मानी जाती है उम्मीद की जा रही है कि कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पेशवाई में मौजूद होंगे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share